15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Open के क्वार्टर फाइनल से सभी दिग्गज खिलाड़ी बाहर, क्या यह एक युग का अंत है?

अमेरिकी ओपन के महिला एवं पुरुष वर्ग में जिन 16 खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई उनमें से 15 खिलाड़ियों ने अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. राफेल नडाल चौथे दौर में हार गए जबकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर दोनों ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया.

सेरेना विलियम्स अमेरिकी ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में संभवत: अपना आखिरी मैच खेल चुकी हैं, राफेल नडाल चौथे दौर में हार गए जबकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर दोनों ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया. इन चारों खिलाड़ियों ने दो दशक से भी अधिक समय तक टेनिस में दबदबा बनाए रखा था. इन चारों के नाम पर कुल मिलाकर 86 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब दर्ज हैं. इनमें से प्रत्येक में कम से कम 20 खिताब जरूर जीते हैं. लेकिन अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में इस बार इन चारों में से कोई भी खिलाड़ी नहीं है. तो क्या यह माना जाए कि टेनिस में एक युग का अंत हो गया है.

क्वार्टर फाइनल में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता नहीं

अमेरिकी ओपन के महिला एवं पुरुष वर्ग में जिन 16 खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई उनमें से 15 खिलाड़ियों ने अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. इनमें केवल इगा स्वियातेक ही ऐसी खिलाड़ी हैं जो दो बार फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं और विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हैं. अमेरिकी टेनिस संघ के अनुसार यह 1968 में शुरू हुए पेशेवर युग के बाद पहला अवसर है जबकि अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में 15 ऐसे खिलाड़ियों ने प्रवेश किया जिन्होंने इससे पहले कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता था.

Also Read: Novak Djokovic कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण US Open से भी हुए बाहर
कुछ चले जाते हैं, कुछ आते हैं: नडाल

छत्तीस वर्षीय नडाल से चौथे दौर में अमेरिका के 24 वर्षीय फ्रांसिस टियाफो से 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हारने के बाद इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दार्शनिक अंदाज में जवाब दिया. नडाल ने कहा, ‘कुछ चले जाते हैं, कुछ आते हैं. दुनिया चलती रहती है यही प्रकृति का नियम है.’ स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह नहीं जानते कि आगे कब खेलेंगे क्योंकि उनकी पत्नी गर्व होती है और वह उनके साथ समय बिताना चाहते हैं. सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह उनका आखिरी अमेरिकी ओपन होगा और वह अपने परिवार और व्यवसाय पर ध्यान देने के लिए टेनिस को अलविदा कहना चाहती हैं.

इससे पहले 2003 ग्रैंड स्लैम में हुआ था ऐसा

किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में इससे पहले विंबलडन 2003 में ऐसा हुआ था जबकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने तब तक ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता था. उस वर्ष फेडरर ने विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और फिर वह इस संख्या को 20 खिताब तक ले गए. फेडरर अब 41 वर्ष के हैं और वह बाएं घुटने के ऑपरेशन के कारण पिछले साल जुलाई में विंबलडन में खेलने के बाद किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं. वह अक्टूबर में स्विट्जरलैंड में एक प्रतियोगिता में खेलने की योजना बना रहे हैं और उनकी योजना 2023 में विंबलडन में खेलने की भी है. लेकिन इसके बाद क्या होगा इसके बारे में कोई नहीं जानता.

कोविड-19 का टीका नहीं लगाने के कारण जोकोविच बाहर

जोकोविच अभी 35 वर्ष के हैं और वह कुछ वर्षों तक ग्रैंडस्लैम खिताब के दावेदार बने रह सकते हैं. लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में वह उन्हीं देशों में खेल सकते हैं जहां कोविड-19 का टीकाकरण करवाना अनिवार्य हो. कोविड-19 का टीका नहीं लगाने के कारण जोकोविच को इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया से बाहर कर दिया गया था जबकि अमेरिका ने उन्हें अपने देश में आने की अनुमति नहीं दी.

76 में से 63 ग्रैंडस्लैम खिताब  जोकोविच, नडाल और फेडरर के नाम

जोकोविच और नडाल ने इस साल के पहले तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे. उन्होंने पिछले 17 में से 15 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए थे. अगर इनमें फेडरर को भी जोड़ा जाए तो इन तीनों ने मिलकर पिछले 22 में से 20 खिताब जीते हैं. यदि इस आंकड़े को और आगे बढ़ाया जाए तो इन तीनों के नाम पर पिछले 76 ग्रैंडस्लैम में से 63 खिताब दर्ज है. इस दौरान इनके अलावा एंडी मर्रे और स्टैन वावरिंका ने ही एक से अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. इन दोनों के नाम पर तीन तीन खिताब दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें