पटना. बिहार के लोगों को अब जमीन के नक्शा के लिये घर से बाहर नहीं निकलना होगा. वह निर्धारित शुल्क देकर घर बैठे उसी तरह आर्डर कर सकते हैं जैसे किसी कंपनी का सामान मंगाने के लिये आनलाइन आर्डर किया जाता है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग स्पीड पोस्ट के जरिये सीलबंद डिब्बे में तीन दिन के अंदर नक्शा घर पहुंचा देगा. कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिकतम पांच नक्शा मंगा सकता है. अभी जिलों में प्लॉटर के जरिए नक्शा लेना पड़ता है. यह सुविधा भी बरकरार रहेगी.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने मंगलवार को भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय नक्शों की डोर स्टेप डिलेवरी का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह सुविधा देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है. जहां गांव और कस्बों का नक्शा ऑनलाइन मंगाया जा सकता है. राजस्व एवं भूमि संबंधी मामलों में आम आदमी की जो समस्याएं हैं उनको कम करने में एक चरण आगे बढ़ गये हैं. लोग कुल एक लाख 35 हजार 865 नक्शों को ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसमें सबसे अधिक 73,086 नक्शे कैडस्टल सर्वे से संबंधित हैं. रिविजन सर्वे से संबंधित नक्शों की संख्या 49,711 है. चकबंदी के नक्शों की कुल संख्या 7821 है. इस व्यवस्था में अनावश्यक विलंब एवं भष्ट्राचार की संभावना समाप्त हो जायेगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, भू-अभिलेख एवं परिमाप, निदेशक जय सिंह, उप निदेशक, गुलजारबाग सईदा खातून, संयुक्त सचिव चंद्रशेखर विद्यार्थी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.
भू-अभिलेख एवं परिमाप, निदेशक जय सिंह ने बताया कि राजस्व मानचित्र को ऑनलाइन मंगाने के लिए निदेशालय के वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही मिल रहे निर्देशों का पालन कर अपने मौजे के नक्शा का आर्डर करना होगा. एक शीट का नक्शा के लिए 285 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. इस शुल्क में कंटेनर का शुल्क और डाक व्यय शामिल है. दो शीट (नक्शा) के लिये 435 तीन के लिये 585 चार के लिये 785 तथा पांच शीट (नक्शा)के लिये 935 रुपये का भुगतान करना होगा.
एक बार में एक कंटेनर में पांच शीट का आर्डर किया जा सकता है. डाक खर्च नक्शे के वजन के मुताबिक देना होगा. एक कंटेनर की कीमत 35 रुपये है. कंटेनर में अधिकतम पांच नक्शों को पैक किया जा सकता है. तीन नक्शा समेत कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. तीन से ज्यादा नक्शे का डाक शुल्क 150 रुपया है. सभी प्रमुख बैंक के जरिये आनलाइन पेमेंट किया जा सकता है. बैंक अलग से कोई चार्ज नहीं लेंगे. आनलाइन पेमेंट के साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्ति रसीद मिलेगी जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.
Also Read: UP Land Registry Process: यूपी में जमीन खरीदना हुआ आसान, जानें क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया
लोगों तक किसी मौसम में नक्शा सुरक्षित पहुंचे इसके लिये उसे कूट के गोल और मजबूत डिब्बे में पैक करके भेजा जायेगा. डाक विभाग से एमओयू साइन किया गया है. डाक विभाग द्वारा बिहार सर्वेक्षण कार्यालय को पांच लाख बार कोड का आवंटन किया है। प्रत्येक कंटेनर पर बार कोड जेनेरेटेड स्टिकर लगाया जायेगा. इससे उसकी ट्रैकिंग भी हो सकेगी.