21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024: हरियाणा में 25 सितंबर को विपक्षी दिग्गजों का जुटान, नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव भी रहेंगे शामिल

मिशन 2024 : आगामी 25 सितंबर को हरियाणा में इनेलो की रैली होने जा रही है. जिसमें विपक्ष के सियासी दलों का जुटान होगा. इस रैली में नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव भी शामिल रहेंगे.

Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार व मंगलवार को लगातार विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की. सीएम नीतीश ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव समेत आधा दर्जन से अधिक नेताओं से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब आगामी 25 सितंबर को हरियाणा में इनेलो की रैली में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी साथ रहेंगे.

इनेलो की रैली में नीतीश कुमार व तेजस्वी भी रहेंगे

आगामी 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उपमुख्यमंत्री देवीलाल की जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की रैली आयोजित है. इस रैली में शामिल होने के लिए ओमप्रकाश चौटाला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रण दिया है. इस रैली को लेकर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी इस रैली में शामिल रहेंगे. दोनों हरियाणा जाएंगे.

इन नेताओं को भेजा गया आमंत्रण

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने राकापां प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अबदुल्ला, प्रकाश सिंह बादल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव तथा मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को रैली में शामिल होने का न्योता दिया है.

कांग्रेस के अलावा इन नेताओं को भेजा जाएगा न्योता

इनेलो की इस रैली में तेलंगाना सीएम केसीआर, चंद्रबाबू नायडू, और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को भी आमंत्रित करने की तैयारी है. इस रैली में कांग्रेस को शामिल नहीं किया जाएगा. कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों को आमंत्रित किया जा रहा है.

नीतीश कुमार विपक्षी दलों को कर रहे एकजुट

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बिहार में माहौल बना है. जदयू ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन का दामन थामा है. वहीं जेडीयू ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. दो दिनों में आधा दर्जन से अधिक नेताओं से सीएम नीतीश मिल चुके हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें