पटना. बिहार में नौकरी की बहार आनेवाली है. सरकार ने कई परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम तैयार कर लिया है. प्रधान शिक्षक नियुक्ति का फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख नौ सितंबर तय की गयी है, वहीं बीपीएससी सहायक के लिए आवेदन 30 तक किया जा सकता है. प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.
नये पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञापन पात्रता को पूरा करने वाले अभ्यर्थी नौ सितंबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. 23 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं और 30 सितंबर तक इसमें एडिट कर सकते हैं. एडिट करने के लिए 24 से 30 सितंबर तक लिंक उपलब्ध रहेगा. जो अभ्यर्थी पहले से आवेदन कर चुके हैं, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. प्रधान शिक्षक नियुक्ति की लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को होगी.
बीपीएससी सहायक के 44 पदों पर नियुक्ति के लिए सात सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. अनारक्षित वर्ग की 23, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए चार, एसटी के लिए सात, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आठ, पिछड़ा वर्ग के लिए एक और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए एक रिक्ति होगी. अनारक्षितों के लिए 600 रुपये, जबकि बिहार के एससी व एसटी के लिए 150 रुपये और सभी महिला अभ्यर्थियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होगी. परीक्षा 20 सितंबर को समाप्त होगी. तीन पाली में परीक्षा होगी. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर प्रवेश लेना होगा.
प्रथम पाली की परीक्षा आठ बजे से 10:30 बजे तक चलेगी. द्वितीय पाली की परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी. वहीं, तृतीय पाली की परीक्षा 4 बजे से 6:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा व घड़ी पहनकर आना वर्जित किया गया है. आवेदन के साथ अपलोड फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाना होगा.