18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime: मधेपुरा ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की, इस वजह से दी खौफनाक सजा

Bihar crime: मधेपुरा में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

मधेपुरा: पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्भो वासा गांव में मंगलवार अलसुबह चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पुत्र को बचाने गये पिता के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची व पिता-पुत्र को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया, जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी. पिता को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

क्या है मामला ?

लोगों का आरोप है कि पुरैनी निवासी लक्ष्मण मिस्त्री का पुत्र शांतनु कुमार पुरैनी के अम्भो बासा वार्ड छह के पांचों सिंह के घर में चोरी की नीयत से घुसा. इसी बीच घर वालों की नींद खुल गयी. शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, पिता लक्ष्मण मिस्त्री ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र शांतनु(17) मंगलवार अहले सुबह चार बजे घर से टहलने के लिए अंभो बासा के रास्ते निकला था. इसी दौरान वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों ने शांतनु के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर जब पिता वहां पहुंचे और पुत्र को इलाज के लिए ले जाने लगे तो लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं, इस मामले को लेकर पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि मृत युवक पर पुरैनी थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट और मवेशी लूट कांड का मामला दर्ज था. परिजनों के आवेदन के अनुसार एक व्यक्ति को नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें