16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लायी जा रही नयी पॉलिसी, चीनी उद्योग लगाने के लिए मिलेगा 15 करोड़ का अनुदान

बॉयलर मुक्त गुड़ खांडसारी प्लांट में बिजली का उपयोग कर गुड़ के निर्माण के लिए किया जाता है. इसमें कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन शून्य होता है. इससे पर्यावरण को कार्बन मुक्त करने में मदद मिलती है.

पटना. बिहार में गुड़ खांडसारी की नयी पॉलिसी तैयार की जा चुकी थी. प्रस्तावित पॉलिसी के मुताबिक बिहार में चीनी उद्योग की स्थापना एवं क्षमता विस्तार पर सरकार की ओर से अधिकतम 15 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जायेगा. इसके साथ ही डिस्टिलरी की स्थापना और क्षमता विस्तार पर अधिकतम पांच करोड़ रुपये देने का प्रावधान भी किया गया है. यह जानकारी हाल ही में हुई विभाग की एक बैठक में साझा की गयी है.

15 करोड़ का अनुदान

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नयी पॉलिसी के तहत को- जेन की स्थापना एवं क्षमता विस्तार पर अधिकतम 15 करोड़ का अनुदान देने का प्रावधान है. हालांकि इस पॉलिसी का कैबिनेट से अनुमोदन होना अभी बाकी रह गया है. इधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक गन्ना उद्योग विभाग बॉयलर मुक्त खांडसारी प्लांट लगाने पर विचार कर रहा है. गुड़ नीति के अनुमोदन के बाद इस तकनीक को बिहार में लागू करने पर विचार किया जायेगा. यह तकनीक पूरी तरह स्वदेशी है. इस तकनीक में बचे बगास/ बायोमास का शत प्रतिशत इस्तेमाल कर टूजी इथेनॉल का निर्माण किया जाता है.

Also Read: UP Land Registry Process: यूपी में जमीन खरीदना हुआ आसान, जानें क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया
कार्बन मुक्त करने में मदद

इस तकनीक का इस्तेमाल बॉयलर मुक्त गुड़ खांडसारी प्लांट में बिजली का उपयोग कर गुड़ के निर्माण के लिए किया जाता है. इसमें कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन शून्य होता है. इससे पर्यावरण को कार्बन मुक्त करने में मदद मिलती है. बिहार की गुड़ खांडसारी प्लांट में बॉयलर मुक्त तकनीक स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइस लिमिटेड लिमिटेड की तरफ से प्रस्तावित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें