12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irctc: रेल टिकटों की कालाबाजारी में आरपीएफ ने 60 आरोपितों को पकड़ा, सोनपुर रेल मंडल में 16 मामला दर्ज

रेल टिकटों की कालाबाजारी में आरपीएफ ने 60 आरोपितों को पकड़ा है. आरपीएफ रेल टिकट की कालाबाजारी के लिए विशेष अभियान चला रहा. सोनपुर रेल मंडल में 16 मामला दर्ज करते हुए 16 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं.

हाजीपुर. रेल टिकट की कालाबाजारी के लिए आरपीएफ लगातार विशेष अभियान चला रहा है. इसी अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में टिकट की कालाबाजारी के आरोप में रेलवे सुरक्षा बलों ने 60 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार के दिन हुई कार्रवाई के दौरान इन 60 आरोपितों को पकड़ा गया है.

60 टिकट दलाल गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टिकट दलाली के आरोप एवं आइआरसीटीसी के एजेंटों व ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पांच सितंबर को रेल टिकट दलाली के कुल 55 मामले दर्ज करते हुए और 60 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गयी. टिकट दलालों के पास से लाखों रुपये के टिकट भी जब्त किये गये. विशेष छापेमारी में दानापुर मंडल में 13 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 17 टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया.

आठ टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में नौ मामलों में नौ लोग एवं धनबाद मंडल में सात मामले दर्ज किये गये तथा आठ टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया. उसी क्रम में सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल में रेल टिकट दलाली के क्रमशः 16 एवं 10 मामले पकड़ में आये, जिसमें सोनपुर मंडल में 16 तथा समस्तीपुर मंडल में 10 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार टिकट दलालों में 16 लोग आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट पाये गये हैं. पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें