16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी

बेंगलुरु में बीते एक महीने से ज्यादा समय से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बरसात के कारण सड़के तालाब बन चुके हैं. हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. आसम यह है कि कई लोगों को अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए ट्रेक्टर की सवारी करनी पड़ रही है. तो कई लोग नाव में बैठकर ऑफिस पहुंच रहे हैं.

Undefined
बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी 7

बेंगलुरू में भारी बारिश और सड़कों पर जमे पानी ने आम जनजीवन को तबाह कर दिया है. सबसे ज्यादा परेशानी कंपनियों में काम करने वालों को हो रही है. उन्हें ऑफिस जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Undefined
बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी 8

भारी बारिश से अनेक आईटी कंपनियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम दे दिया है, तो कई कंपनियों के कर्मचारी किसी तरह दफ्तर पहुंच रहे हैं.

Undefined
बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी 9

वहीं, भारी बारिश का फायदा कैब ड्राइवर भी उठा रहे हैं. कैब ड्राइवर मनमानी किराया वसूलने लगे हैं. कुछ किलोमीटर जाने के लिए कैब ऑनर दो सौ से भी ज्यादा रुपये चार्ज कर रहे हैं. तो वहीं, कई लोग ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंच रहे हैं. बीते एक महीने से ज्यादा समय से भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में सड़कों पर पानी जमा हुआ है.

Undefined
बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी 10

इधर, मौसम विभाग ने बेंगलुरु के लिए आज बारिश की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सिटी में 8 सेमी बारिश, सिटी कार्यालय में 4 सेमी, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में 9.6 मिमी और एचएएल हवाई अड्डा में 5 सेमी बारिश हुई है.

Undefined
बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी 11

मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ गीता अग्निहोत्री ने कहा है कि बेंगलुरु में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Undefined
बेंगलुरु में जारी रहेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, तस्वीरों में देखें अस्त-व्यस्त होती जिंदगी 12

वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इलाके में एनडीआरएफ (NDRF) की 2 टीमें तैनात की गई है. SDRF भी अलग क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य कर रही है. वहीं, टीम ने लोगों से अपील की है कि लोग मौसम ठीक होने तक सुरक्षित जगहों पर ही रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें