12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में शव को लेकर मंदिर पहुंची महिला, बोली- चुपचाप क्यों बैठी हो, लौटा दो सांसे..फिर हुआ ये…

‍Bihar news: आरा में एक नवजात की मौत के बाद अजब-गजब घटना देखने को मिली. दरअसल, बच्ची की मौत के बाद यहां एक महिला दुर्गा मंदिर पहुंच गई और माता से बच्ची को जीवित करने की गुहार लगाने लगी.

पटना/ आरा: बॉलीवुड फिल्मों या फिर सिरियल में आपने हीरो या हीरोइन की मौत के बाद उनकी मां को भगवान के दर पर जाकर जोर-जोर से रोते-बिलखते तो जरूर देखा होगा. जिसके बाद हिरो या हीरोइन जिंदा होकर लौट आती थी. लेकिन क्या असल जिंदगी में भी ऐसा संभव हैं. दरअसल, इसी से जुड़ा एक मामला आरा के भोजपुर से आया है. यहां एक पांच दिन की मासूम की मौत हो गई. इसके बाद बच्ची के परिजन शव को गोद में लेकर मां दुर्गा के मंदिर पहुंच गई. जहां एक महिला ने भगवान से हाथ जोड़कर कहा- ‘मां चुपचाप क्यों बैठी हो..लौटा दो ‍बच्ची की सांसे. महिला को रोते-बिलखते देख वहां मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

लोगों ने समझा-बुझाकर वापस लौटाया

बता दें कि मामला आरा के शिवगंज इलाके का है. यहां बीते दिनों पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार निवासी चंदन केशरी की नवजात बेटी की मौत हो गई. इसके बाद बच्ची की बुआ मासूम के शव को लेकर दुर्गा के मंदिर पहुंच गई और मंदिर के गेट पर बैठकर बोलने लगी, हे मां दुर्गे क्यों बेजान बनकर बैठी हुई हो, लौटा दो बच्ची की सांसे. महिला ने सवालिया लहजे में मां दुर्गा से यह भी पूछा कि ‘आखिर जब सांसे ही छिननी थी, क्यो दी ये जिंदगी. ले लो सबकुछ और लौटा दो सांसे….महिला के इस रोते-बिलखते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने समझा-बुझाकर महिला को वापस घर भेजा.

नवजात की हुई थी मौत

मामले को लेकर मृतक बच्ची के पिता चंदन केसरी ने बताया कि बीते पांच दिन पहले उसकी पत्नी खुशबू देवी ने एक स्वस्थ लड़की को जन्म दिया था. बीते रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बच्ची की मौत हो गई थी. चंदन ने बतया कि वह उसकी पहली बेटी थी. बच्ची की मौत को सुनने के बाद उसकी बहन बदहवास हो गई, जो मां दुर्गा की भक्त है. चंदन ने बताया कि उसकी बहन को यह विश्वास था कि भगवान उसकी मृतक नवजात को जीवित कर देगी. इसलिए बच्ची की मौत के बाद अस्पताल से ही उसकी बहन शव को लेकर माता दुर्गा के दरबार में आ गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें