पटना. कोरोना के बाद वेब सीरीज का लोकप्रियता काफी बढ़ गया है. अभी बिहार के कहानी पर अधारित महारानी 2 काफी चर्चा में है. इस सीरीज के एक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है. ये गाना ‘निरमोहिया’ (Sharda Sinha Nirmohiya Song) ना सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि शारदा सिन्हा के इस गाने और उनकी आवाज को जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
महारानी 2 वेब सीरीज बिहार की राजनीति पर आधारित है. इस सीरीज में कभी बिहार के दौर को दिखाने की कोशिश की गई है. बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) ने इस वेब सीरीज के एक गाने को अपनी आवाज दी है. इस गाने को लेकर शारदा सिन्हा काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों इसका ‘निरमोहिया’ गाना खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि शारदा सिन्हा 80 के दशक से बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग को लेकर सक्रिय हैं. बिहार के सुपौल जिले (उन दिनों सहरसा) में जन्मीं शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड के लिए 1989 में गाना गाया था. सलमान खान की यह फिल्म थी. कहे तोसे सजना ए तोहरी सजनिया… यहां से शारदा सिन्हा ने शुरुआत कर आज अपनी एक अलग पहचाई बनाई हैं.
वहीं, मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर महारानी 2 वेब सीरीज के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि फिल्म में भोजपुरी फिल्म के नामों को अभद्र दिखाया गया है. जबकि ऐसी कोई फिल्म कभी बनती नहीं है. रितेश ने कहा कि सीरीज में भोजपुरी भाषा का बहुत मजाक बनाया गया है, लेकिन अब भोजपुरी भाषी ये सब नहीं सहेंगे. उन्होंने भोजपुरी भाषियों से इस वेब सीरीज का विरोध करने की अपील की है.