13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dugra Puja 2022: दुर्गापूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता में चलायी जायेंगी अतिरक्त बसें

Dugra Puja 2022: सर्वश्रेष्ठ बंगाली उत्सव के लिए केवल 25 दिन शेष है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर इसकी तैयारी शुरू हाे गयी है और पूजा की शॉपिंग के लिए जबरदस्त भीड़ भी उमड़ रही है. शहर और उपनगरी के लोगों को 'शॉपिंग जोन' में और आसानी से लाने के लिए परिवहन विभाग ने एक नई पहल की है.

Dugra Puja 2022: सर्वश्रेष्ठ बंगाली उत्सव दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के लिए केवल 25 दिन शेष हैं. इसकी तैयारी शुरू हाे गयी है. पूजा की शॉपिंग के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. शहर और उपनगरी के लोगों को ‘शॉपिंग जोन’ में और आसानी से लाने के लिए परिवहन विभाग ने एक नई पहल की है. हालांकि, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती (Transport Minister Snehasish Chakraborty) ने न केवल डिलीवरी बल्कि घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष ‘शॉपिंग स्पेशल बस’ चलाने की बात कही.

यह बस 10 से 25 सितंबर तक केवल प्रत्येक शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टी के दिनों में अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी.दोपहर 12 से रात 9 बजे तक शहर के लोकप्रिय पूजा शॉपिंग डेस्टिनेशनों से होते हुए 9 रूटों में स्पेशल नॉन एसी बसें चलेंगी. किराया दूसरी बसों की तरह ही होगा। दुर्गा पूजा से पहले कुल 6 दिन ये परिसेवा मिलेगी. बस के सामने ‘पूजा शॉपिंग स्पेशल’ लिखा रहेगा ताकि आम लोगों को समझने में सुविधा हो.

Also Read: दुर्गा पूजा : कोलकाता के मूर्तिकारों के चेहरे खिले, दो साल बाद विदेशों से मिल रहे हैं अच्छे ऑर्डर

इन रूटों पर चलेंगी बसें

  • एस्प्लानेड-हावड़ा रूट (आर.आर.एवेन्यू-राजभवन-बी.बी.डी. बाग-स्ट्रैंड रोड-हावड़ा ब्रिज पूर्व) रूटों पर बसें 6 बार यातायात करेंगी.

  • एस्प्लानेड-डनलप रूट (सी.आर. एवेन्यू-सेंट्रल मेट्रो-गिरीश पार्क-विवेकानंद रोड-हातीबागान-श्यामबाजार-बीटी रोड-सिंथी) में स्पेशल बसें 3 बार यातायात करेंगी.

  • श्यामबाजार-बैरकपुर कोर्ट रूट (बीटी रोड-चिड़ियामोड़-रवींद्र भारती विश्वविद्यालय-सिंथी-डनलप-टीटागढ़-सोदपुर) में 2 बार बसें चलेंगी.

  • गरियाहाट-हावड़ा स्टेशन रूट (देशप्रिय पार्क-रासबिहारी क्रासिंग-हाजरा-एक्साइड-पार्क स्ट्रीट मेट्रो-मेयो रोड-आकाशवाणी) में 3 बार बसें आवागमन करेंगी.

  • गरियाहाट-पर्णश्री रूट (देशप्रिय पार्क-रासबिहारी-टॉलीगंज फांड़ी-तारातल्ला) में 3 बार बसें यातायात करेंगी.

  • गरियाहाट-बेहला चौरास्ता रूट (देशप्रिय पार्क-चेतला-तारातल्ला) में 3 बार बसें आवागमन करेंगी.

अब बसों में लगेगी पर्ची

बस में यात्रियों की शिकायत है कि निजी बसें और मिनी बसें अपनी मर्जी से किराया वसूल रही है़ ऐसे में राज्य सरकार को भूमिका को लेकर भी यात्रियों का असंतोष धीरे-धीरे बढ़ रहा था . इस बीच दुर्गा पूजा के पहले यात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग सक्रिय हुआ है. निजी बसों के किराए को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला चल रहा था. सूत्रों का दावा है कि सभी निजी बसों और मिनी बसों को ‘रिटर्न चार्ट’ लगाना होगा. यानी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किराए का पूरा ब्योरा लिखित रूप में बस में लगाया जाएगा ऐसे यात्रियों को किराया देने में आसानी होगाी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें