Name Personality Traits: ज्योतिष विज्ञान इस बात को मानता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का असर उसके जीवन पर अवश्य ही पड़ता है. राशियों का पता व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर भी लगाया जाता है . बाद में आदमी राशिफल ज्ञात करता है तथा अपने राशि के स्वभाव के बारे में जानता है . किंतु यहां पर हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह राशि के बारे में नहीं बल्कि नाम के पहले अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं. तो हम इस लेख में आपको जिस अक्षर के नाम वालों के स्वभाव के बारे में बताएंगे वह च अक्षर है. इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि झ नाम वाले लोग (J name wale log )कैसे होते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा .
जिन लोगों का नाम हिंदी के झ अक्षर से शुरू होता है, ऐसे लोग चंचल स्वभाव के होते हैं. लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है.
स्वभाव से ये लोग चंचल मन के होते हैं. आज़ादी से रहना इन्हें पसंद होता है. किसी भी प्रकार का बंधन या प्रतिबंध इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. ये लोग पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी परहेज करते हैं. इनके चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं, लेकिन ये लोग इन सब चीज़ों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे लोग मनमौजी किस्म के होते हैं.
इनका स्वभाव रोमांटिक होता है, अपोजिट सेक्स के लोगों से इनकी खूब बनती है. प्रेम विवाह में इनका अधिक यकीन होता है.
जिनका प्रेम विवाह नहीं होता है उनका भी कोई न कोई अफेयर जरूर होता है. विवाह के बाद अपने जीवनसाथी के प्रति यह समर्पित रहते हैं. जीवनसाथी को हर सुख-सुविधा और खुशियां देने की कोशिश करते हैं. इनकी तरक्की और लोकप्रियता के कारण विरोधियों की जमात भी अच्छी होती है. इसलिए इस लेटर के नाम वालों को संयम और सावधानी का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.