18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में यूपी के स्वर्ण व्यवसायी से 60 लाख के सोने की लूट, नकद भी छीना, जांच में जुटी पुलिस

सारण जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. व्यवसायी बरेली निवासी स्वर्गीय राम बहादुर वर्मा के पुत्र अभिलाष वर्मा हैं. भगवान बाजार थाना पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. घटना सोमवार रात दस बजे के आसपास की है.

छपरा. सारण जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के बरेली के एक आभूषण व्यवसायी का अपहरण कर उससे करीब 60 लाख रुपये का सोना लूट लिया है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मंडल कारा अधीक्षक के आवास के पास की है. व्यवसायी बरेली निवासी स्वर्गीय राम बहादुर वर्मा के पुत्र अभिलाष वर्मा हैं. भगवान बाजार थाना पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. घटना सोमवार रात दस बजे के आसपास की है.

टोटो से छपरा जंक्शन जा रहा था

घटना का शिकार हुआ व्यवसायी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला अभिलाष वर्मा है. व्यवसायी ने मंगलवार की सुबह भगवान बाजार थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में अभिलाष वर्मा ने लिखा है कि वो शहर के विभिन्न आभूषण व्यवसायियों के साथ एक होटल में रुका हुआ था. रात में 10 बजे के आसपास ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से छपरा जंक्शन जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाश बोलेरो से सवार होकर आये और उसको किडनैप कर लिया. आंख बांधने के बाद बोलेरो में लूटपाट करते हुए छोड़कर सभी फरार हो गये. पांच लाख रुपये नकद और डेढ़ किलो सोने के आभूषण की लूट हुई है.

सुनसान जगह पर उतार दिया

व्यवसायी ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवास के पास एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और आगे से रोककर चार-पांच अपराधियों उतरे और हथियार के बल पर उन्हें बोलेरो में बैठा लिया. आंखों की पट्टी बांधकर बैग छीनने के बाद कुछ देर तक घुमाते रहे. इसके बाद एक सुनसान जगह पर उतार दिया. कुछ दूर पैदल चलने के बाद दो लोगों से आपबीती सुनाई. इसके बाद पता चला कि वो आरा छपरा पुल के पास हैं. इसके बाद फोन कर घर के लोगों को जानकारी दी.

अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी

व्यवसायी ने थाने में शिकायत में कहा है कि बैग में पांच लाख नकद के साथ 900 ग्राम सोने के आभूषण और 156 ग्राम शुद्ध सोना था जिसे अपराधियों ने लूटा है. घटना के संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बैठा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरी रात पुलिस ने छापेमारी की है. अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें