Karma Festival: करम पर्व को लेकर मंगलवार की शाम सात बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक राजधानी में भारी मालवाहक वाहनों की नो एंट्री रहेगी. ट्रैफिक पुलिस का मनाना है कि करम पर्व के हर्षोल्लास के दौरान रातभर नृत्य-संगीत का कार्यक्रम चलता है, इसको देखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है.
ऐसा होगा ट्रैफिक प्लान
– पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जानेवाले सभी बड़े भारी मालवाहक वाहन तिलता चौक से रिंग रोड (लॉ यूनिवर्सिटी) होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जायेंगे.
– हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जानेवाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड (लॉ यूनिवर्सिटी) तिलता चौक होकर जा सकेंगे.
– खूंटी की तरफ से आनेवाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे और उसी मार्ग से हजारीबाग से खूंटी की ओर जायेंगे.
– जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जानेवाले सभी भारी मालवाहक वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे जा सकेंगे.
– गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जानेवाले भारी मालवाहक वाहन व जमशेदपुर से गुमला, लोहरदगा, खूंटी जानेवाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड (सीठियो) होकर आना-जाना करेंगे.
यहां तक आ सकेंगे वाहन
कटहल मोड़, तिलता चौक, लॉ यूनिवर्सिटी, तुपुदाना चौक, शहीद मैदान, सदाबहार चौक, बिरसा चौक, दुर्गा सोरेन चौक, बूटी मोड़, बोड़ेया, खेलगांव चौक.
Also Read: Karma Puja 2022: झारखंड के इस जिले में अनोखे ढंग से मनाए जाते हैं करमा पर्व, आप भी जानें
राजधानी में उत्साह का माहौल
करम महोत्सव को लेकर राजधानी में उत्साह का माहौल है. सभी मौजा के लोगों ने अपने-अपने अखड़ा की साफ-सफाई और सजावट का काम पूरा कर लिया है. वहीं, जिला प्रशासन और रांची नगर निगम की ओर से भी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं. छह सितंबर की शाम अखड़ा में करम गोसाईं की स्थापना होगी. इसके बाद पूजन अनुष्ठान शुरू होंगे. करम की कथा सुनायी जायेगी और अखड़ा में जागरण रहेगा.
Posted By: Samir Ranjan.