पटना. दिल्ली एनसीआर में जमीन दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अनीता मिश्रा ने बुद्धा कॉलोनी थाने में भागलपुर जिले के लोदीपुर के निवासी तीन लोग सत्येंद्र मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा व हरेंद्र मिश्रा पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. हालांकि आरोपित दिल्ली में भी रहते हैं.
आरोप दर्ज कराने वाली महिला के पति सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं. आरोप लगाने वाले दोनों पति पत्नी पुलिस केंद्र में स्थित पदाधिकारी आवास में रहते हैं. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
महिला ने बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को जाे लिखित लिखित शिकायत की है, उसमें उन्होंने बताया है कि आरोपी तीनों लोगों से उनके पारिवारिक संबंध थे. ये लोग जमीन खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं. इन लोगों को दिल्ली एनसीआर में जमीन के लिए कई किस्तों में 16 लाख रुपये दिये गये. कुछ पैसे चेक के माध्यम से दिये गये और कुछ रकम कैश दिये गये. लेकिन उन्हें जमीन नहीं दी गयी और न ही रकम वापस किये गये.
इतना ही नहीं पति के दोस्त से भी कई किस्तों में आरोपी द्वारा 30 लाख रुपया ले लिया गया. लेकिन इन्हें भी न तो जमीन दी गयी और न ही रुपये वापस किये गये. यहां तक की उनके मोबाइल नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. सब इंस्पेक्टर पति इन लोगों से मिलने और जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए 21 जून को दिल्ली भी गये. लेकिन इन लोगों से मुलाकात नहीं हो सकी. ये सभी अपने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर व सकरपुर स्थित घर में मौजूद नहीं थे.