9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लाइब्रेरियनों की नियुक्ति के लिए नयी नियमावली तैयार, भर्ती के लिए जल्द होगी पात्रता परीक्षा

बिहार के प्लस टू स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा (एलइटी) लेने की तैयारी है. इस संदर्भ में जल्द ही शिक्षा विभाग निर्णय लेगा. इस मामले में कैबिनेट से भी अनुमति ली जायेगी. शिक्षा विभाग ने पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नयी नियमावली भी तैयार कर ली है.

पटना. बिहार के प्लस टू स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा (एलइटी) लेने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक इस संदर्भ में जल्द ही शिक्षा विभाग निर्णय लेगा. इस मामले में कैबिनेट से भी अनुमति ली जायेगी. शिक्षा विभाग ने पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नयी नियमावली भी तैयार कर ली है. विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियों की जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक बिहार में एक दशक से लाइब्रेरियन की नियुक्ति नहीं हुई है.

लाइब्रेरियन के सृजित पदों की संख्या 893

बिहार में पहले से लाइब्रेरियन के सृजित पदों की संख्या 893 है. चूंकि हाल ही में तीन हजार से अधिक मध्य विद्यालयों को प्लस टू विद्यालयों के रूप में उत्क्रमित किया गया है, इसलिए और भी पद सृजित किये जाने पर विचार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि अभी बिहार के अधिकतर प्लस टू विद्यालयों में पुस्तकालयों का प्रभार गैर प्रशिक्षित लोगों को दिया गया है. हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि लैब की भांति स्कूलों के पुस्तकालयों की स्थिति भी बदहाल है.

फायरमैन की परीक्षा का रिजल्ट जारी

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना ने बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन के 2380 पदों पर नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. इसमें 11 हजार 901 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इनमें 4465 महिलाएं व 7436 पुरुष शामिल हैं. अब ये शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा नवंबर में आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा का रिजल्ट पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

22 फरवरी, 2021 को विज्ञापन निकाला गया था

मालूम हो कि 2380 पदों के लिए 22 फरवरी, 2021 को विज्ञापन निकाला गया था. इसके बाद इस वर्ष 27 मार्च व 28 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें 6.89 लाख आवेदकों में से चार लाख 97 हजार 72 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें 327 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किये गये थे और चार लाख 96 हजार 745 अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें