16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS विद्या भूषण ने दिया इस्तीफा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के पद पर हैं तैनात

यूपी सरकार के एक और आईएएस ने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया है. इस बार IAS अधिकारी विद्या भूषण ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया है. उनकी पत्नी आईपीएस अलंकृता सिंह भी अनुशासनहीनता में निलंबित हैं.

Lucknow: IAS अधिकारी विद्या भूषण ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. प्रमुख सचिव नियुक्ति व कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी को उन्होंने इस्तीफा भेजा है. इसमें स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा देने की जानकारी दी गयी है. विद्या भूषण 2008 बैच के आईएएस हैं और मूलत: बिहार के हैं. विद्या भूषण की पत्नी आईपीएस अलंकृता सिंह हैं. जिन्हें बिना बताये छुट्टी पर जाने के कारण यूपी सरकार ने निलंबित किया है.

कई जिलों के DM भी रह चुके हैं 

IAS विद्या भूषण प्रतापगढ़, इटावा व अमेठी में डीएम रह चुके हैं. उन्हें 27 अप्रैल 2021 को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का एमडी बनाया गया था. लेकिन अचानक उनके इस्तीफा देने से हड़कंप मचा है. इससे पहले तीन आईएएस वीआरएस मांग चुके हैं.

IAS विद्या भूषण की पत्नी IPS अलंकृता हैं निलंबित

IAS विद्या भूषण की पत्नी IPS अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने निलंबित किया है. उन पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर तैनात अलंकृता सिंह आधिकारिक छुट्‌टी लिए बिना विदेश यात्रा पर चली गईं थी. जब खोजबीन शुरू हुई तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह लंदन में हैं. इसके बाद यूपी सरकार ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए, अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया था.

IAS अधिकारी जो मांग चुके हैं वीआरएस

यूपी में तीन IAS अफसरों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS)की मांग की है. वर्ष 1987 बैच की आईएएस रेणुका कुमार, 1988 बैच की जुथिका पाटणकर और 2003 बैच के IAS विकास गोठलवाल ने वीआरएस के लिये आवेदन किया है. रेणुका कुमार हाल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आयी थी. माना जा रहा था कि उन्हें यूपी सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन उन्होंने वीआरएस मांगकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें