25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhbar.com पर बने रहें.

1 सृजन घोटाला मामले में ED ने शुरू की संपत्ति की जांच

ED के अधिकारी ने सृजन घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आये लोगों की संपत्ति की जांच शुरू की है, ताकि यह पता चल सके कि उनकी वास्तविक आमदनी क्या है और खर्च क्या है.

2 पटना की सड़कों पर बन गए नये कचरा प्वाइंट

पटना में 11 सूत्री मांगों को लेकर दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल नौ दिनों से चल रही है. इससे शहर में सड़कों पर नये-नये कचरा प्वाइंट बन गये हैं.

3 अशोक राजपथ पर मेट्रो का मार्ग होगा शिफ्ट

अशोक राजपथ पर बनाये जा रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के कारण वहां से गुजरने वाली मेट्रो के रास्ते में अब बदलाव किया गया है.

4 बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार

बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक अच्छी बारिश होने के आसार है.आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के अलावा वज्रपात की भी आशंका है.

5 लालू यादव को सजा सुनानेवाले जज शिवपाल सिंह को 64 की उम्र में हुआ प्यार

लालू प्रसाद को जेल पहुंचानेवाले जज शिवपाल सिंह ने 64 की उम्र में वकील नूतन तिवारी से शादी रचा ली है. जो की भाजपा की नेता भी हैं.

6. सीएम नीतीश कुमार का आज लगा जनता दरबार

लंबे अरसे बाद आज नीतीश कुमार जनता दरबार में पहुंचे. यहां विभाग से संबंधित शिकायतों को सुन कर नीतीश कुमार आज बार-बार गुस्से में दिख रहे थे.

7. नीतीश कुमार ने लालू यादव से की मुलाकात

दिल्ली जाने से ठीक पहले नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से जाकर मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

8 नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली

नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने कहा की वो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

9 नीतीश कुमार राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में BJP के खिलाफ मिशन 2024 को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.

10. बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहा राहत और बचाव कार्य

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद जिला प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. विभिन्न जगहों पर फ्लड फाइटिंग का काम चल रहा है. मृतकों के आश्रितों को अनुदान राशि दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें