Teachers Day 2022: हर साल टीचर्स के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना केवल सिविल सर्विसेस के छात्रों को मुफ्त में यूट्यूब चैनल के माध्यम से मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं, बल्कि उनके पढ़ाए गए छात्रों की लंबी फेहरिस्त है जो जेपीएसई और अन्य परीक्षाओं में सफलता के झंड़े गाड़ चुके हैं.
अपने यूट्यूब चैनल डीएसपी की पाठशाला के द्वारा विकास श्रीवास्तव छात्रों को सिविल सेवा की तैयारी करवाते हैं. वो खुद झारखंड में बतौर डीएसपी पदस्थापित हैं, पर बिजी शेड्यूल होने के बावजूद वो छात्रों को शिक्षित कर रहे हैं. मुफ्त शिक्षा देने के अलावा विकास चंद्र श्रीवास्तव मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. देवघर, हजारीबाग जैसे कई जगहों पर जाकर वो छात्रों को पढ़ाई को प्रति प्रत्साहित करते हैं.
शौर्य पुंज