23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: मुंगेर में अपराधी बेखौफ, ड्यूटी पर जा रहे रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम

Bihar Crime News: मुंगेर में अपराधियों ने एक दिव्यांग रेलकर्मी की हत्या गोली मारकर कर दी. हत्या उस समय की गयी जब कर्मी अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले. रंगदारी डिमांड की बात भी सामने आ रही है.

Bihar Crime News: मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद ओपी क्षेत्र के गौरीपुर गंगटी दुर्गा स्थान के समीप सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे ड्यूटी जाने के दौरान एक रेलकर्मी की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. मृतक युवक की पहचान गौरीपुर गंगटी निवासी स्व. सहदेव तांती के पुत्र 40 वर्षीय बमबम कुमार के रूप में की गयी है. रंगदारी की मांग से जुड़ी बातें भी सामने आ रही है. हालाकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ड्यूटी पर जाने के क्रम में हत्या

मृतक बमबम कुमार रेल कारखाना में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि बमबम कुमार घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में लगाए 5 संख्या में अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रंगदारी डिमांड की बात सामने

परिजनों ने इस दौरान एक हैरान करने वाली जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एक स्थानीय अपराधी अरविंद यादव ने पूर्व में मृतक बमबम से 5 लाख रुपया रंगदारी की डिमांड की थी. जब रंगदारी की रकम नहीं दी गयी तो पहले भी घर पर उनलोगों के द्वारा गोली चलाया गया था.

Also Read: Mission 2024: कांग्रेस की भूमिका पर तेलंगाना सीएम व जदयू में एकमत नहीं, JDU ने KCR की राय से जताई असहमति
दिव्यांग मृतक को पत्नी ले जाती थी साथ

मृतक के परिजनों ने बताया कि रेलकर्मी मृतक बमबम कुमार एक हाथ से दिव्यांग थे. इस वजह से उन्हें रोज कारखाना साथ छोड़ने के लिए पत्नी साथ जाती थी. लेकिन घटना वाले दिन किसी कारणवश पत्नी साथ नहीं गई और मृतक बम बम अकेले ही साइकिल से कारखाना सुबह 7:00 बजे अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे.

परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि ड्यूटी जाने के दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और हत्या कर दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक बमबम की पत्नी कल्याणी कुमारी, मृतक की सास सोभा देवी, बहन नीतू देवी समेत परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ ही एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर गये हैं.

जांच में जुटी पुलिस

इधर इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वही इस संबंध में सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गोली लगने के कारण एक रेलकर्मी की मौत हुई है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. अभी मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस घटना में जो भी आरोपी होंगे उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें