Bihar News: मुंगेर में एक महिला अपनी बेटी के साथ रविवार शाम से लापता है. वहीं किला परिसर स्थित कस्टहरनी घाट के पास खोजबीन के क्रम में दोनों मां-बेटी का कपड़ा और चप्पल जब बरामद किया गया तो दोनों के गंगा में डूबने की आशंका तेज हो गयी. लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे और खोज करने की मांग की. गोताखोरों व अन्य माध्यमों से खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, गुलजार पोखर निवासी मो फरियज की 45 वर्षीय पत्नी अंजुम आरा और 20 वर्षीय पुत्री नेहा रविवार की शाम से लापता हैं. परिजनों ने बताया कि दोनों रविवार को शाम करीब 8:00 बजे घर से ई-रिक्शा से निकली थीं. दोनों इस दौरान कष्ट हरनी घाट तक ई-रिक्शा से गयी. जिसकी जानकारी सामने आयी है. लेकिन इसके बाद से दोनों मां बेटी वापस घर नहीं लौटी. जब देर रात तक दोनों वापस नहीं आए तो अनहोनी की आशंका देखते हुए परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
जब मां-बेटी दोनों देर तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी. इसी क्रम में दोनों के कपड़े और चप्पल गंगा किनारे कष्टहरणी घाट से परिजनों ने बरामद किया. वहीं कपड़े व चप्पल के मिलते ही घरवालों की चिंता और अधिक बढ़ गयी. इसके बाद परिजन दोनों की खोजबीन की मांग को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे.
Also Read: Bihar Crime News: मुंगेर में अपराधी बेखौफ, ड्यूटी पर जा रहे रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम
मां- बेटी के गंगा में डूबने की आशंका पर दोनों की खोज की मांग को लेकर रविवार की रात करीब 9:00 बजे बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाना पहुंच गये. कोतवाली पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना देकर परिजनों को सुबह महाजाल गिरा कर खोजबीन कराने की बात कही.
कपड़ा और चप्पल मिलने के बाद गंगा में गोताखोरों को उतारा गया. दोनों को खोजने का सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी ही था लेकिन किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं परिजनों के सिर पर अब चिंता की लकीर गहरी होती जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि मां बेटी के संदर्भ में देर शाम पुलिस को सूचना दी गयी है. मामले की तहकीकात की जा रही है. बता दें कि खोजबीन शुरू की गयी है.