16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather News: बादलों की लुकाछिपी.. धूप ने बढ़ाई उमस, राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देश भर में 3 चक्रवती सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है.

UP Weather News: देशभर के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मानसून एक्टिव है. देश के कई राज्यों में आज यानी सोमवार को भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 5 सिंतबर (Today Weather) को यूपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी (Heavy rain alert) है. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक उमस का माहौल बनता दिख रहा है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई थी, लेकिन एक बार फिर मॉनसून की बदली चाल का असर दिखा है.

उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देश भर में 3 चक्रवती सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है. पिछले दो दिनों से तेज धूप होने से तापमान में भी काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में रविवार को उमस और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 84 फीसदी ह्यूमिडिटी के कारण सुबह से ही लोगों को उमस जैसी स्थिति महसूस हो रही है.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है. उनमें लखनऊ, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून शुरू होने से अब तक 44 प्रतिशत बारिश कम हुई है. मानसून को देखते हुए अनुमान लगाया गया था कि इस बार 600 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होगी, लेकिन अगस्त तक बारिश का यह आंकड़ा 350 मिलीमीटर भी पार नहीं कर पाया. सितंबर में पूरे यूपी में औसत बारिश सामान्य से 110 प्रतिशत अधिक होने की संभावना जताई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें