25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deendayal Sparsh Yojana: छात्रों के लिए अच्छी खबर, पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देगा डाक विभाग

Deendayal Sparsh Yojana डाक विभाग 920 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगा. कक्षा छह से नौ के छात्र दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति से लाभान्वित होंगे. 15 सितंबर तक छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है.

Deendayal Sparsh Yojana: डाक-टिकट संग्रह (फिलैटली) को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और इसके प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगा. दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना (स्कॉलरशिप फॉर प्रमोशन ऑफ एप्टीट्यूड एंड रिसर्च इन स्टैंप्स ऐज ए हॉबी) के तहत छह हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. विभाग की ओर से इसके चयन के लिए परीक्षा भी कराई जाएगी, जिसमें एक निर्धारित प्रारूप में 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा.

डाक विभाग 920 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगा. कक्षा छह से नौ के छात्र दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति से लाभान्वित होंगे. 15 सितंबर तक छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है. फिलेटली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डाक विभाग छात्रवृत्ति योजना लांच कर रहा है. इसमें प्रादेशिक स्तर पर 40 उत्कृष्ट प्रविष्टियों, कक्षा छह से नौ तक चार श्रेणियों में प्रत्येक में दस-दस छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी. इसके लिए निर्धारित श्रेणियों के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: आगरा में खनन माफिया की दबंगई का VIDEO वायरल, टोल प्लाजा की बैरिकेडिंग तोड़ निकाली 13 ट्रैक्टर ट्रॉली

छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्रता की कुछ शर्तें भी रखी गई है. अफसरों के मुताबिक छात्रवृत्ति के लिए केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा छह से नौ तक के छात्र ही आवेदन कर सकते है. प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी के विद्यालय में फिलेटली क्लब होना चाहिए और आवेदक को उसका सदस्य होना चाहिए. विद्यालय में फिलेटलिक क्लब न होने की दशा में प्रतिभागी का डाकघर में स्वयं का एक फिलेटलिक डिपाजिट अकाउंट होना चाहिए. इस योजना से निश्चित रूप से उन बच्चों को सीधे लाभ मिल सकेगा जो आर्थिक कमजोरी की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं.

इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से ही फिलैटली के शौक को इस प्रकार बढ़ावा देना है, ताकि यह रूचिकर कार्य, उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव-मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ-साथ उनके लिए शिक्षाप्रद भी सिद्ध हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें