Aligarh News: अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक बुर्के वाली महिला की तलाश है, जो गर्भवती महिलाओं से जुड़ी सरकारी दवाओं को खुले में फेंक गई. अज्ञात बुर्के वाली महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही उसकी तलाश भी जारी है. जल्दी ही महिला की गिरफ्तारी हो सकती है.
तीन दिन पहले अलीगढ़ के दुवे का पड़ाव की एक गली में गर्भवती महिलाओं की 300 से 400 दवाओं के पत्ते पड़े मिले थे. दवाई के पत्तों पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ था. दवाएं एक्सपायर नहीं हुई थीं. दवाएं गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले ट्रीटमेंट की थीं.
सरकारी दवा को खुले में फेंकने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. दवाएं गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं, इसलिए महिला जिला अस्पताल की ओर शक की सुई जा रही है. जांच के दौरान सीसीटीवी खंगाले गए, तो पता लगा कि एक बुर्के में महिला गली में आई और दवाओं को फेंक कर चली गई. पुलिस इस अज्ञात बुर्के वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है. मामले में बुर्के वाली महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत जमालपुर में कोरोना काल के समय एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोरोना वैक्सीन को भारी तादात में फेंका गया था. इसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं थीं. जो सरकारी दवाएं अभी एक्सपायर नहीं हुई हैं और सरकारी अस्पताल से निशुल्क मिलती हैं, उन सरकारी दवाओं को इतनी अधिक मात्रा में खुले में फेंका जाना, एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा