15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर फुलवारीशरीफ में एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल परशुराम चक पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. हत्या धारदार हथियार से वार कर की गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.

फुलवारीशरीफ. पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल परशुराम चक पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. हत्या धारदार हथियार से वार कर की गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. वहीं पीड़ित परिवार के लोग खौफ और दहशत में जी रहे हैं. फिलहाल परसा बाजार थाने में मामला दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वैसे पुलिस घटना के हर पहलू पर तहकीकात कर रही है.

वार उनके सिर गर्दन और पीठ पर किया गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि परशुराम चक निवासी रामबचन राय के बेटे रमेश यादव शनिवार की देर रात रेलवे लाईन के किनारे बैठे हुए थे कि अचानक से उनपर पीछे से धारदार हथियार से वार दर वार किया गया. वार उनके सिर गर्दन और पीठ पर किया गया. अचानक हुए वार से रमेश घबरा गये और जान बचाने के लिए भागने लगे. इसी क्रम में वह पानी भरे तालाब में जा गिरे. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रमेश को पानी से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे. अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने रमेश को मृतक घोषित कर दिया.

जमीन को लेकर परिवार में ही विवाद चल रहा है

रमेश के परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर परिवार में ही विवाद चल रहा है. घटना इसी विवाद का परिणाम है. मृतक के भाई दिनेश यादव ने हत्या का आरोप मनोज सिंह और लालबाबू राय पर लगाया है. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची. शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

कई लोगों को नामजद किया गया

थानाध्यक्ष माशुक अली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर परिवार के कई लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें