Teacher’s Day 2022: शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को दिल्ली से लेकर रांची तक शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. जमशेदपुर के टाटा वर्कर्स यूनियन हाइस्कूल की शिप्रा मिश्रा को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी. देश भर से कुल 46 शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें दो शिक्षक विशेष वर्ग के हैं. शिप्रा का चयन इनोवेटिव टीचिंग के लिए किया गया है. छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में शिप्रा लगातार अपने स्तर से कार्य करती रही हैं. ज्ञात हो कि शिप्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा नेहा सरदार के स्मार्ट विलेज मॉडल ने विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर पुरस्कार जीता था.
तीन शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
राज्य के तीन शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन एमडीआइ भवन धुर्वा में किया जायेगा. शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सम्मानित करेंगे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु (चतरा) के बिनेश्वर कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी की आशा रानी व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग (अनगड़ा) के अवनींद्र कुमार सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जिलों में जिला, अनुमंडल व प्रखंडस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य के 24 शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है.
Also Read: झारखंड में 26 स्कूलों में स्वच्छता का पेश किया उदाहरण, कल इन्हें मिलेगा पुरस्कार
रांची के इन शिक्षकों का किया गया चयन
रांची जिला के एक शिक्षक का जिला व दो का अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारेडीह इटकी के शिक्षक विजय बहादुर सिंह को जिला स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिस्का ओरमांझी के शिक्षक धनंजय कुमार सिंह व राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय राहे के तेज प्रताप अखौरी का चयन अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.