25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: भागलपुर के वार्ड-28 में जन सुविधाओं का घोर अभाव, लोग बोले- ‘कोई नहीं है सुनने वाला’

Bhagalpur News: भागलपुर के वार्ड नंबर 28 में जन सुविधाओं की कमी है. कहीं कूड़ा सड़क किनारे पड़ा हुआ है, तो कहीं नया नाला बनने के बाद भी नाला के पानी की निकासी की समस्या है. इसलिए नाला का पानी सड़क पर बहता है.

भागलपुर: बरारी के वार्ड नंबर 28 में जन सुविधाओं की कमी है. कहीं कूड़ा सड़क किनारे पड़ा हुआ है, तो कहीं नया नाला बनने के बाद भी नाला के पानी की निकासी की समस्या है. इसलिए नाला का पानी सड़क पर बहता है. वार्ड में सबसे बड़ी समस्या जलापूर्ति की है. वार्ड के कई मोहल्ले फैक्ट्री रोड, गृहस्थ टोला, बरारी पुरानी डयोढ़ी आदि के लोग बरारी वाटर वर्क्स के सप्लाइ के पानी पर निर्भर हैं. लेकिन वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाइ नियमित नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

समय पर नहीं हो रहा कूड़ा का उठाव

लोगों का कहना है कि कूड़ा का उठाव समय पर नहीं होता है, न ही ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव होता है. लोगों का कहना है कि जनता की समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाता है. बस चुनाव के समय सभी जनता की समस्या को पूरा करने का वादा करते हैं. फैक्ट्री रोड में तो प्याऊ के पास ही कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. हाउसिंग बोर्ड चौक के बगल में गरीब नवाज मस्जिद वाली गली में नाला से निकाला गया गाद वहीं कई दिनों से पड़ा हुआ है. बारिश में कुछ गाद तो नाला में चला गया.

वार्ड के लोगों ने कहा…

सबसे बड़ी समस्या पानी की है. वाटर वर्क्स से सप्लाइ का पानी आता है. हमलोग परेशान रहते हैं. कभी पानी आता है, तो कभी नहीं आता है. नाला की सफाई होती है, लेकिन निकाला गया गाद कई दिनों तक उसी जगह पड़ा रहता है. वार्ड में सफाई तो होती है, लेकिन अगर नियमित रूप से सफाई हो तो सफाई सही रहेगी. नाला की सफाई भी नियमित हो. समय-समय पर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव हो. वार्ड में नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. सप्लाइ का पानी कभी साफ आता है तो कभी गंदा आता है. कभी तो आता ही नहीं है. वार्ड में पूजा- त्योहारों के अलावे सामान्य दिनों में भी सफाई हो

कहती हैं वार्ड की निवर्तमान पार्षद

वार्ड-28 की निवर्तमान पार्षद शिवानी देवी कहती हैं कि अपने पांच साल के कार्यकाल में वार्ड में सड़क, नाला, बोरिंग, लाइट और सफाई व्यवस्था को सही करने के लिए काम किया. वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा है. निगम की ओर से कूड़ा के उठाव के लिए मात्र एक ऑटो ट्रीपर दिया गया है. सफाइकर्मी की भी कमी है. वार्ड में हर दिन कूड़ा के उठाव के लिए ऑटो ट्रीपर के साथ एक ट्रैक्टर का होना जरूरी है, तभी वार्ड से कूड़ा उठाव की समस्या का निदान होगा. हमने वार्ड में 1500 राशन कार्ड बनवाया.

क्या कहती हैं पूर्व पार्षद

वार्ड-28 की पूर्व पार्षद साईदा सफर कहती हैं कि पानी की समस्या सिर्फ वार्ड की नहीं है, पूरे शहर के निगम क्षेत्र की है. वाटर वर्क्स से सप्लाइ का पानी समय पर आता नहीं है. कभी तो पानी आता ही नहीं है. जब मैं पार्षद थी उस समय पाइप बिछाने का काम शुरू हुआ था, जो अभी के समय में भी पूरा नहीं हो पाया है. वार्ड की जनता के सुख:दुख में हमेशा खड़ी रहती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें