Bihar Politics: मुंगेर के जमालपुर में RJD नगर अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान पार्टी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दरअसल, एक प्रत्याशी के विजयी घोषित किये जाने के बाद दूसरे प्रत्याशी गुट के लोगों लाठी-डंडे लेकर टूटे पड़े. इसके बाद मौके पर संग्राम छिड़ गया. जिसको जो मिला, उससे लोग एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में लग गए. इस घटना में एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार जमालपुर में नगर आरजेडी (RJD) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चल रहा था. जहां राजद नेता बमबम यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे. इसके बाद जब पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी ने जब बमबम यादव को विजयी घोषित किया तो, दूसरे प्रत्याशी मंटू यादव के समर्थकों ने बमबम यादव और उनके समर्थकों पर हमला बोल दिया. इस दौरान राजद कार्यकर्ता एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. दोनों गुट के समर्थकों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा और पत्थर फेंक कर मारपीट की. जिसके बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
मारपीट के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सभी सीमाएं भी लांध दी. मारपीट के दौरान समाजिक तत्वों ने चुनाव प्रक्रिया में आई महिलाओं और बुजुर्गों तक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट की ऐसी भयावह दृश्य को देखकर लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मामले को लेकर राजद के नवनिर्वाचित जमालपुर नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने बताया कि पार्टी का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. इसी दौरान विरोधी प्रत्याशी मंटू यादव ने चुनाव रद्द कराने की मंशा से बाहर के गुंडों को बुलाकर उनकी और कार्य कर्ताओं को बुरी तरह से पिटाई कर दी.
वहीं, मामले को लेकर मुंगेर के राजद जिला अध्यक्ष देवकी नंदन ने बताया कि जमालपुर में जिस ढंग से मारपीट और हंगामा हुआ इसको लेकर पार्टी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे. उसे हमेशा के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि मुंगेर के 9 प्रखंड और दो नगर परिषद कुल 11 जगहों पर पिछले कुछ दिनों से RJD के अध्यक्ष पद के चुनाव करवाए जा रहे हैं. अब तक चार प्रखंडों में अध्यक्ष पद का चुनाव हंगामेदार तरीके से संपन्न किया जा चुका है. एक जगह चुनाव को रद्द भी किया गया. रविवार को जमालपुर नगर और असरगंज में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था. इसी दौरान जमालपुर में जमकर मारपीट हुई.