12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाम नबी आजाद ने शुरू की नयी राजनीतिक पारी, कहा- जनता तय करेगी पार्टी का नाम और झंडा

Ghulam Nabi Azad: आज की रैली में उन्होंने सबसे पहले अपने समर्थकों और सहयोगियों से मुलाकात की और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी के लिए नाम और झंडा तय करेंगे.

Ghulam Nabi Azad: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता ने आज जम्मू कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंप्यूटर और ट्विटर वाली पार्टी नहीं है बल्कि खून पसीनों से बनी पार्टी है. और इसके निर्माण में हम लोगों ने मेहनत की है. उन्होने कांग्रेस पर अपना हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि आज कांग्रेस की पहुंच केवल कंप्यूटर, ट्विटर और व्हाट्सएप तक ही रह गयी है. साथ ही उन्होंने अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुआत की भी घोषणा कर दी है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी का नाम और झण्डा दोनों ही जनता तय करेगी.

26 अगस्त को कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

बता दें कि 73 साल के गुलाम नबी आजाद ने बीते महीने 26 अगस्त को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस की लीडरशिप पर कई सवाल खड़े किए थे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला था. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद एक पूर्व उपमुख्यमंत्री, 8 पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, 9 विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, जम्मू-कश्मीर के नगर निगम पार्षद और जमीनी स्तर के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी से हो सकता है गंठबंधन?

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से ही ऐसे कई अटकलें लगाई जा रही थी कि आजाद बीजेपी और जम्मू कश्मीर की प्रमुख पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी के साथ गंठबंधन कर सकते हैं. हालांकि आजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह साफ कर दिया था कि ऐसे किसी भी गंठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा था कि गंठबंधन से ना उन्हें फायदा होगा और ना ही दूसरी पार्टी को.

Also Read: Congress Mahangai Rally: मोदी मीडिया और उद्योगपतियों के बिना नहीं बनते PM, राहुल गांधी का हल्ला बोल

‘जम्मू कश्मीर की जनता के साथ सदा खड़ा हूं’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पिछले हफ्ते कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह जल्द ही एक नयी पार्टी शुरू करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि इस पार्टी की पहली इकाई जम्मू-कश्मीर में ही होगी. जम्मू में अपनी पहली रैली में उन्होंने सबसे पहले अपने समर्थकों और सहयोगियों से मुलाकात की और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी के लिए नाम और झंडा तय करेंगे. मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं और हमारी पार्टी हमेशा जम्मू कश्मीर की जनता के लिए खड़ी रहेगी और काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें