अपराधियों ने रविवार को लालू और तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी नेता और पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. विजेंदर यादव पिछले तीन दशक से लालू परिवार से जुड़े थे. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह जब वो कुछ मजदूरों के साथ धान की खेत में सोहनी कराने पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए अपराधी उनके पास आए और उनका हाल चाल जानने के बाद वे उनपर हमला कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने उनके गर्दन तथा सिर में गोली मारी. विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे और फिलहाल पैक्स अध्यक्ष भी थे. पिछले तीन दशक से लालू प्रसाद यादव तथा राजद से जुड़े थे. तेजस्वी यादव से भी उनके काफी अच्छे रिश्ते थे. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का करगहर थाना की पुलिस के साथ धक्का- मुक्की तथा मार पीट की भी सूचना आ रही है.
कहा जा रहा है इससे दो पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है. जख्मी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए करगहर के PHC में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद आसपास के विभिन्न थाना की पुलिस के अलावे सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय भी दल-बल के साथ पहुंचे. तब फिर मामला शांत हुआ.