17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushil Modi vs Lalan Singh: जदयू नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार में मचा सियासी बवाल

जदयू के विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. भाजपा और जदयू के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. खासकर सुशील मोदी और ललन सिंह में घमासान मचा हुआ है.

मणिपुर में जदयू के 6 में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बास से बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है. एक तरफ जहां भाजपा नेता सुशील मोदी कह रहे हैं कि जदयू के सभी नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ जदयू नेता ललन सिंह भाजपा पर हमलावर होते दिख रहे हैं.

सुशील मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बाद बिहार भी जल्द ही जदयू मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा की भाजपा से गठबंधन तोड़ने की वजह से कई राज्यों के जदयू नेता नाराज हैं. जल्द ही जदयू के अन्य प्रदेश इकाइयों में भी विरोध होगा. सुशील मोदी ने कहा कि जदयू के नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. और इसमें कुछ गलत नहीं जल्द ही राजद और जदयू का भी गठबंधन टूटेगा.

ललन सिंह ने भाजपा पर किया हमला 

वहीं ललन सिंह ने सुशील मोदी के बातों पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं. ललन सिंह ने सुशील मोदी से सवाल करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के 6 विधायकों को तोड़कर भाजपा ने 2020 में अपनी पार्टी में मिलाया था, तब क्या जद (यू.) भाजपा से अलग था ?

Also Read: पटना में लंगड़ा गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, 30 से अधिक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
धन-बल के खेल का लगाया आरोप 

ललन सिंह ने कहा मणिपुर के सभी विधायक नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 10 अगस्त को पटना आये और मुख्यमंत्री जी के फैसले की सराहना करते हुए एकजुटता भी दिखायी. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ ? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इस बात से साफ स्पष्ट है कि यहां धन-बल का खेल हुआ है. ललन सिंह ने सुशील मोदी से कहा की हम लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है. जल्द से आपको कुछ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें