25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी नेशनल स्कॉलरशिप, 30 सितंबर तक आवेदन का मौका

राज्य सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी. भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप दी जायेगी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है.

National Scholarship News: राज्य सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी. भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप दी जायेगी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है.

भारत सरकार दे रही स्कॉलरशिप

भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति (वित्तीय वर्ष 2022-23) के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. दिव्यांग विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक (नौवीं व 10वीं) और पोस्ट मैट्रिक (11वीं और पीजी डिग्री/डिप्लोमा तक) के अलावा टॉप क्लास स्कॉलरशिप (राष्ट्रीय संस्थान से ग्रेजुएट/पीजी डिग्री/डिप्लोमा) भी दी जायेगी. प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं, पोस्ट मैट्रिक दिव्यांग छात्र-छात्रा 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए भी 31 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा.

यहां से कर सकते हैं आवेदन

राज्य के सभी दिव्यांग विद्यार्थी http://www.scholarships.gov.in पोर्टल पर जरूरी कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग छात्रवृत्ति के लिए मिलने वाले आवेदनों की जांच कर सत्यापित करेगा. इसके लिए विभाग ने नोडल अफसरों को जिम्मा सौंपा है. प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदनों का सत्यापन 31 अक्तूबर तक किया जायेगा. वहीं, पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के सत्यापन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है.

छह पदों के लिये इंटरव्यू 13 व 14 को

रांची विवि की ओर से वोकेशनल कोर्स के छह पदों पर नियुक्ति के लिये वॉक इन इंटरव्यू 13 व 14 सितंबर को इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) में 11 बजे से होगा. इसमें आइएलएस के निदेशक (योग्यता बार काउंसिल के अनुसार), आइएमएस के निदेशक (एसो प्रोफेसर व पांच साल का प्रशासनिक अनुभव), स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन के निदेशक (एसोसिएट प्रोफेसर, पांच साल का प्रशासनिक अनुभव व मास मीडिया से जुड़ाव), लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर (बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार) और प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर (एचआर या मार्केटिंग में एमबीए, बेहतर कम्यूनिकेशन व तीन वर्ष का अनुभव) व एमबीए में असिस्टेंट प्रोफेसर (यूजीसी के नियमानुसार) के पद शामिल हैं. अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन के समय देना होगा.

फैशन डिजाइनिंग में अपना बेस्ट देने की करें कोशिश

मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट में शनिवार को ओरिएंटेशन एंड इंट्रोडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें बीए फैशन डिजाइनिंग (सत्र 2022-25) के 30 विद्यार्थी शामिल हुए. सभी को कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं, सीनियर विद्यार्थियों ने नये विद्यार्थियों से अपना अनुभव साझा किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को डिजाइनिंग के फील्ड में अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि पूरी दुनिया में उनकी अलग पहचान बन सके. विभागाध्यक्ष डॉ डेजी सिन्हा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि इस विभाग के सीनियर छात्र भारत समेत अमेरिका, लंदन, पेरिस, चीन और कनाडा में फेमस डिजाइनर कंपनी में काम कर रहे हैं. डिपार्टमेंट में नये बैच में नामांकन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें