12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nothing Phone 1 के कीमत में भारी गिरावट, दिए जा रहे कई तरह के ऑफर्स, पढ़ें पूरी खबर

अगर आप एक प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बता दें Flipkart पर अभी Nothing Phone 1 को काफी सस्ते कीमत पर खरीदने का मौका है. अगर आप अभी अपने लिए Nothing Phone 1 लेना चाहते हैं तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Nothing Phone 1 Flipkart Offers: नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया है. यह एक मिड प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी आकर्षक है और इसके रियर में आपको ग्लास बैक के साथ ग्लिफ इंटरफ़ेस भी दिया गया है. लॉन्च के बाद से ही इस स्मार्टफोन की कीमतों में बदलाव होते रहे हैं लेकिन, इस स्टोरी में हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिलने वाले उन ऑफर्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप Nothing Phone 1 को काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं. तो चलिए Flipkart पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nothing Phone 1 Specifications

Nothing Phone 1 में कीमत के हिसाब से कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.55 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले विद कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, बेहतर परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 778G+ चिपसेट जो आपके सारे टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिल जाती है.इसके रियर में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखें को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और वहीं इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा भी 50MP का है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 16MP का शूटर दिया है. बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Oppo Reno 8 5G पर 12 हजार रुपये तक बचाने का मौका, यहां से करें ऑर्डर
Nothing Phone 1 Flipkart Offers

सेल के दौरान Nothing Phone 1 पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसमें बैंक ऑफर्स से लेकर एक्सचेंज ऑफर्स तक शामिल है. अभी अगर आप Flipkart सेल से इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसके HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1,000 रुपये की छूट, Flipkart Axis बैंक के कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक और 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये, 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और इसके 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें