Twin Towers Debris Recycle: नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिरे एक सप्ताह का समय बीत चुका है और अब यहां हजारों टन मलबे का ढेर जमा है. यह मलबा बेकार नहीं जाएगा. इसे हटाने और इसे रिसाइकल करने का काम वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी रि-सस्टेनेबिलिटी (Re Sustainability) करेगी. यह कंपनी ट्विन टावर के मलबे का इस्तेमाल इको फ्रेंडली तरीके से नये मकान, पब्लिक पार्क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य कामों में करेगी.
पर्यावरण सेवाएं एवं अवसंरचना समाधान देने वाली कंपनी रि-सस्टेनेबिलिटी ने कहा है कि सुपरटेक के ध्वस्त किये गए ट्विन टावरों के कचरे में से 30,000 टन कचरे का पुनर्चक्रण (रि-साइकिल) वह अगले सप्ताह से शुरू कर सकती है. कंपनी को सुपरटेक के ट्विन टावरों के विध्वंस से उत्पन्न कचरे को अगले तीन महीनों में रि-साइकिल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण से ठेका मिला है. कचरे को निर्माण सामग्री में बदला जाएगा.
Also Read: Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर का मलबा खरीदनेवाले की होगी चांदी, जानें कैसे
विध्वंस से उत्पन्न कुल कचरा लगभग 80,000 टन है. करीब 100 मीटर ऊंचे दो टावरों को रविवार (28 अगस्त) को ढहा दिया गया था. इन्हें ध्वस्त करने में 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. ट्विन टावरों को गिराने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आया. रि-सस्टेनेबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मसूद मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमें 30,000 टन कचरे को रेत, एग्रीगेटर और टाइल जैसी निर्माण सामग्री में बदलने का काम मिला है. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले सप्ताह से पुनर्चक्रण का काम शुरू कर सकती है और इस प्रक्रिया को पूरा करने में तीन महीने का समय लगेगा. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Twin Towers Demolition: ट्विन टावर गिराने के बाद इसके 55000 टन मलबे का क्या होगा?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.