एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में शनिवार को हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला ले लिया. अफगानिस्तान की ओर से मिले 176 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 19.1 में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों पर चार चौके और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 84 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों में चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की विस्फोटक पारी खेली है. अपने इस पारी के बदौलत उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में बनाया गया बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 83 रनों का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने साल 2016 में 83 रन की पारी खेली थी. अब वह एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Also Read: SL vs AFG Highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला
श्रीलंका के खिलाफ शाराजाह क्रिकेट स्टेडियम में 84 रनों की पारी खेलने वाले 20 वर्षीय रहमनुल्लाह गुरबाज अब एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है. वहीं यह उनका श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर भी है. रहमनुल्लाह गुरबाज ने एशिया कप 2022 में अबतक खेले तीन मैचों में कुल 135 रन बना चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट में 45 के औसत और 166.66 की स्ट्राइक रेट रन बना रहे हैं.