Dr S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुजरात के IIM अहमदाबाद में भारतीय विदेश नीति पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत 7 से 8 प्रतिशत की आर्थिक सुधार के लिए तैयार है. साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया बहुत से सम्मान से देखती है. आगे उन्होने कहा कि कोरोना की वजह से जब देश भर में लॉकडाउन था तभी से लेकर आज तक देश के 80 करोड़ जनसंख्या सरकार से भोजन प्राप्त करती है. उन्होने कहा कि आज हमारे देश में बीमारी के मुकाबले भूख से मरने वाले लोगों की संख्या कम है.
‘भारत ने खुद बनाई अपनी वैक्सीन, दुनियाभर में हुई तारीफ’
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने आगे कहा कि भारत ने अपनी वैक्सीन खुद बनाई है और इस बात की तारीफ दुनियाभर में हुई है. मेड इन इंडिया की तारीफ करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि मेड इन इंडिया हमारे ब्रांड को अपग्रेड करने के लिए महत्वपूर्ण रूप से जिम्मेदार है.
Also Read: Plane Hijack in America: पायलट ने विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की दी धमकी, हरकत में आयी पुलिस
‘भारत अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम’
देश की सीमावर्ती क्षेत्रों पर बात करते हुए विदेश मंत्री ने छात्रों को बताया की भारत हमेशा से चुनौती देने लिए तैयार है. एक घटना को याद करते हुए उन्होने कहा कि 2 साल पहले कोरोना के वक़्त हमारे पड़ोसी देश चीन ने जिस प्रकार से समझौते का उल्लंघन किया उसका भी जवाब भारत ने अडिग होकर दिया है. भारत उस वक़्त भी अपने जमीन पर खड़ा रहा और बिना किसी रियायत के इस पर काम करता रहा. ऐसे में दुनिया को भी यह मानना पड़ा कि भारत अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम है.