ICC रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज जिम्बाब्वे ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा कर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया को उनके अपने ही सरजमीं पर जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से करारी मात दी. वहीं जिम्बाब्वे के दाएं हाथ के लेग स्पिनर रयान बर्ल (Ryan Burl) ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. जिसके बदौलत जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को महज 141 रन पर समेट दिया. इसके बाद जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर रयान बर्ल ने महज 3 ओवर में 10 रन खर्च कर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसमें उन्होंने डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन अगर, मिचेल स्टार्क और जॉस हेजलवुड जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाले जिम्बाब्वे के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बर्ल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.
Also Read: AUS vs ZIM: जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दी पटखनी
28 साल के रेयान बर्ल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है. वहीं इससे पहले वह बल्लेबाजी में भी कमाल कर चुके हैं. बर्ल ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ हरारे में खेले गए टी 20 सीरीज में बर्ल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नासुम अहमद के ओवर में 34 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और एक चौका जड़ा. जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले को 10 रन से जीता था. बर्न को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. बर्ल जिम्बाब्वे के लिए किसी टी20 मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
मीरपुर में साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भी रेयान बर्ल ने बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के ओवर में 30 रन बनाये. बर्ल ने इस दौरान 3 छक्के और इतने ही चौके जड़े. शाकिब ने उस मुकाबले में 4 ओवर में 49 रन लुटाए थे. हालांकि, इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत हासित किया था.