Dengue Fever डेंगू का डंक लगातार पटना में बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को पटना में डेंगू के 13 नए मरीज मिले. अभी तक डेंगू के 82 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 13 में डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में इस सीजन में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 78 से बढ़कर 91 को गयी है. मरीज के बढ़ने से अस्पताल के बेड भी इससे भरने लगे हैं.
एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है. डेंगू होने पर आपका प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगता हैं. जिसके कारण आपको तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है. ऐसा होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए. अन्यथा उनका समय पर इलाज नहीं होने के कारण मरीज की जान भी जा सकती है.
पेट में दर्द, पीड़ित मरीज को लगातार उल्टी होगा, मसूड़ों या नाक से खून आने लगाता है,पेशाव या उल्टी में खून आना, सांस लेने में परेशानी, थकान महसूस करना और चिड़चिड़ापन या बेचैनी डेंगू का इलाज डेंगू के लिए अभी तक हमारे पास कोई खास दवा या सटीक इलाज तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन, इसके कुछ घरेलू नुस्खे बड़े कारगर हैं. पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पानीपीना चाहिए. इसके साथ ही मरीज को इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट भी देने चाहिए.जो लोग ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं उन्हें इसकी मॉनिटरिंग करनी चाहिए. डॉक्टर के बिना सलाह के आप कोई भी दवा का सेवन नहीं करें.
मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल कर आप इससे बच सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होते ही बंद कर देना चाहिए.