देश में इन दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. अकर्षक नौकरी और सैलरी देने के नाम पर आये दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. खास कर युवा वर्ग जालसाजों के चंगुल में आसानी से फंस रहे हैं. एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर भी युवाओं को फंसाये जाने के कई मामले सामने आये हैं. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को आगाह किया.
एएआई के नाम पर फर्जी ऑफर लेटर वायरल
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक ट्वीट किया और लोगों से कहा, कई बार एएआई के नाम से फर्जी ऑफर लेटर सर्कुलेट होते हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज पैसे मांगते हैं और नकली रसीद भी देते हैं. एएआई ने कहा, अनधिकृत डोमेन के माध्यम से ऐसे पत्रों और ईमेल से सावधान रहें. एएआई ने अपने ट्वीट में आगे कहा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी नौकरी के के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Sometimes fake offer letters in the name of AAI circulate. The fraudsters ask for payments and even provide fake receipts. Beware of such letters and emails through unauthorised domains. Verify any job openings or results on the official website of AAI https://t.co/XBkRLcxJil pic.twitter.com/pQozeAE5wR
— Airports Authority of India (@AAI_Official) September 3, 2022
Also Read: Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे ठगी, रहें सावधान
जालसाज ऐसे फंसाते हैं लोगों को अपनी जाल में
एयरपोर्ट की नौकरी युवाओं को काफी पसंद आती है. इसलिए आज कई ऐसी फर्जी कंपनियां देश में गैरकानूनी तरीके साथ काम कर रही हैं, जो युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी जाल में फंसा लेते हैं. युवा को ऐसी फर्जी कंपनियां आकर्षक सैलरी का ऑफर देती हैं. ऐसी कंपनियां युवाओं को विज्ञापन के जरिये, एसएमएस, फर्जी कॉल, ईमेल के जरिये अपनी जाल में फंसाती हैं और फिर उनसे नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते हैं.
ऑनलाइन ठगी के बचने के लिए करें ये काम
नौकरी का फर्जी ऑफर अगर कहीं से मिले या फिर ऑनलाइन ऑफर भी कहीं से मिले रहे हों तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें. अगर कंपनी देश के अंदर की ही है, तो फिर उससे पर्सनल मुलाकात कर पूरी जानकारी ले लें. अगर विदेश की कंपनी है, तो उस देश की एजेंसी से पूरी जानकारी लेने के बाद ही ऑफर को स्वीकार करना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.