बिहार में एक तरफ मणिपुर कांड के बाद से सियासी भूचाल आ गया है. वहीं, तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद से राजद नेता और कार्यकर्ता अलग ही स्वैग में जश्न मना रहे हैं. ताजा मामला बीते शुक्रवार का है. यहां हाजीपुर जिले से राजद नेता सुभाष गोप अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पटना पहुंचे. सबसे अनोखी बात यह थी कि आरजेडी नेता अपने साथ एक भैंस लेकर पहुंचे थे.
दरअसल, सुभाष गोप शुक्रवार को तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए पटना पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने खुद को 2024 के लिए भावी प्रत्याशी भी बताया. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता भी आए हुए थे. पत्रकारों से बात करते हुए सुभाष गोप ने कहा कि मैं आरजेडी का वरिष्ठ नेता हूं और तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने के लिए आया हूं. मैं 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुका हूं. 2024 का लोकसभा या फिर 2025 के विधानसभा के टिकट की दावेदारी के लिए मैं आया हूं.
राजद नेता सुभाष गोप ने आगे कहा कि अगर उन्होंने जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव से मिलकर लोकसभा में वैशाली से या विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की मांग की है. राजद नेता ने दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी ने भी उनको आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राजद ने उनको टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय ही सियासी ताल ठोकेंगे. सुभाष गोप ने दावा करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी वह भैंस लेकर डाकबंगले पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि जबसे तेजस्वी यादव ने जब से मुख्यमंत्री का पद संभाला है, उसके बाद से ही वह काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और बीजेपी पर निशाना भी साध रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘लगभग 1000 से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और 300 से भी ज्यादा सांसद हैं, लेकिन किसी एक के घर भी छापा नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद लोग दूध का धुला हो जाते हैं.