Cyber Crime: साइबर क्राइम के मामले गोरखपुर में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि लोकल और साइबर थाने की पुलिस लोगों को साइबर क्राइम से जुडी बातों को बता कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी राजस्थान में बैठकर लोगों को ब्लैकमेल कर उन्हें ठगने का काम करते हैं. इस समय साइबर जालसाज गोरखपुर रेलवे के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना शिकार बना रहे हैं .इनके सीयूजी नंबर पर वीडियो कॉल करके जालसाजों ने उनका आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर लिया है और अब वह उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं.
साइबर जालसाज इस समय राजस्थान में बैठकर व्हाट्सएप पर पहली हाय, हेलो का मैसेज भेजते हैं फिर वीडियो कॉल करते हैं. कॉल रिसीव होते ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए जालसाज वीडियो सुरक्षित कर लेते हैं. यह जालसाज एडिटिंग के जरिए वीडियो एडिट कर संबंधित व्यक्ति का आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं और उसके बाद उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करना शुरू करते हैं. इस समय जालसाज गोरखपुर रेलवे के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने भंवर जाल में फसा रहे हैं और इनके सीयूजी नंबर पर वीडियो कॉल कर की उनका आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर रहे हैं. और अब वह ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं पीड़ितों में रेलवे की तमाम सेक्शन इंजीनियर टेक्नीशियन स्टाफ व कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है.
Also Read: Agra News: बीयर की केन लेकर पेट्रोल लेने पहुंचा शख्स, आगरा से आया हैरान करने वाला Video
यह लोग अपनी शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंच रहे हैं और गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह से वह इन साइबर जालसाजों से उन्हें बचाएं. बताते चलें पहली रेलवे की कुछ कर्मचारी अपनी शिकायत लेकर और आपत्तिजनक वीडियो लेकर साइबर थाने पहुंचे लेकिन जब हर दूसरे दिन कोई नया कर्मचारी साइबर थाने पर पहुंचने लगा तो साइबर थाने की पुलिस को लगा कि रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों का सीयूजी नंबर जालसाजी के हाथ लग गया है और यह जालसाज उनसे आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूलने के फिराक में हैं.
साइबर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचे पीड़ितों को सलाह दी है कि वह इस जानकारियों को अपने साथियों से साझा करें उन्हें यह बात जरूर बताएं कि साइबर जालसाज किस तरीके से अपने भंवर जाल में लोगों को फंसा रहे हैं जिससे उनके साथ ही सतर्क हो जाएं लेकिन जब रेलवे के कर्मचारियों ने अपने साथियों से बात साझा की तो पता चला कि इनके शिकार वह इकलौते नहीं बल्कि ढेर सारे लोग हैं.
इस मामले में साइबर थाना विशेषज्ञ उपेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को चाहिए कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति की वीडियो कॉल ना उठाएं और गलती से अगर काल उठ जाता है तो अपने कैमरे को बंद कर दें.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप