धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) और इसके कॉलेजों में प्रत्येक विद्यार्थी से स्पोर्ट्स मद में हर वर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में एक निश्चित राशि ली जाती है. बावजूद इसके न तो कॉलेज में और न ही विश्वविद्यालय में खेल लिये अलग से बजट का निर्धारण किया जाता है. कॉलेजों में पिछले एकेडमिक वर्ष तक स्पोर्ट्स फीस के रूप में हर वर्ष यूजी और पीजी छात्रों से 120 रुपये लिए जाते थे.
हालांकि इस राशि को 2022 से शुरू हो रहे एकेडमिक वर्ष से घटा कर यूजी छात्रों के लिए 96 रुपये और पीजी छात्रों के लिए 100 रुपये कर दिया गया है. कॉलेजों द्वारा ली जा रही स्पोर्ट्स फीस का 40 प्रतिशत विवि को जाता है. विवि में सिर्फ 2020-21 और 2021-22 के दौरान ही छात्रों से स्पोर्ट्स मद में करीब 1.50 करोड़ रुपये वसूला गया है. फिर भी विवि में इस सत्र के लिए अलग से कोई खेल बजट तय नहीं है. इस संबंध में विवि की डीएसब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास बताती हैं कि विवि खेल के लिए कभी अलग से बजट नहीं रखता है. विवि में खेलों पर आवश्यकता के अनुसार खर्च किया जाता है.
विवि या कॉलेजों में खेल मद की राशि के लिए अलग से कोई बैंक खाता नहीं है. खेल मद में ली फीस को कॉलेज के ‘अकाउंट ए’ में ही रखा जाता है. इसी से विवि अपने हिस्से की राशि को काट लेता है. इसी अकाउंट ए में छात्रों से ली जाने वाली सभी मदों की फीस (एग्जाम फीस को छोड़कर) जमा किया जाता है. कॉलेज भी इस अकाउंट से विवि की मंजूरी से ही राशि खर्च कर सकते हैं.