नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस बार अपनी तसवीरों को लेकर नहीं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले की वजह से चर्चा में है. इस मामले में नया अपडेट आया है. नोरा से करीब 4 घंटे तक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की. नोरा ने पूछताछ में बताया कि वो उसके आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती थी.
जेल में बन्द कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से पूछताछ हुई. नोरा से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए. उन्हें क्या गिफ्ट मिले, किससे बात की, उनसे कहां मुलाकात हुई वगैरह. वह इनका जवाब दे रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका जैकलीन फर्नांडीस से कोई संबंध नहीं है और वे दोनों उससे (सुकेश चंद्रशेखर) अलग-अलग बात कर रहे थे.
She said his wife talked to her for a nail art function & then often called her up. They gifted her a BMW & others. She (Fatehi) said she didn't know of his criminal background; also said that he (Sukesh) had conversations with her manager&cousin & very few conversations with her
— ANI (@ANI) September 3, 2022
नोरा फतेही ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए बात की और फिर अक्सर उसे फोन किया. उन्होंने उसे एक बीएमडब्ल्यू और अन्य उपहार में दिए. नोरा ने कहा कि वह उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती. साथ ही कहा कि उसने (सुकेश) उसके प्रबंधक और चचेरे भाई के साथ बातचीत की और उसके साथ बहुत कम बातचीत की.
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में दायर पूरक आरोपपत्र में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. सूत्रों ने बताया कि हालिया आरोपपत्र में केवल फर्नांडीज का नाम शामिल किया गया है. इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की है और आखिरी बार जून में पूछताछ की गई थी.
जैकलीन फर्नांडीज ने 2009 में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी. ईडी ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी. ईडी ने तब एक बयान में कहा था, ‘‘सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.(भाषा इनपुट के साथ)