22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: परीक्षा से 1 दिन पहले खुला बीएड के नाम पर ठगी का मामला, बिना एग्जाम दिए वापस घर लौटे छात्र

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की बीएड और लॉ की परीक्षाएं देने पहुंचे छात्रों को जब पता चला कि उनसे बीएड में प्रवेश के नाम पर लाखों की ठगी हुई है, तो उनके बीएड करने के सपने पर पानी फिर गया और बिना परीक्षा दिए घर वापस लौटना पड़ा.

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की बीएड और लॉ की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. वहीं 1 दिन पहले गोरखपुर, कुशीनगर की तरफ के दर्जनों छात्रों को जब यह पता चला कि उनसे बीएड में प्रवेश के नाम पर लाखों की ठगी हुई है, तो उनके बीएड करने के सपने पर पानी फिर गया और बिना परीक्षा दिए घर वापस लौटना पड़ा.

बिना एग्जाम दिए वापस घर लौटे छात्र

अलीगढ़ के पड़ोसी जनपद हाथरस के सासनी में स्थित ‘अंजू प्रियंका डिग्री कॉलेज‘ में बीएड की परीक्षा देने के लिए गोरखपुर, कुशीनगर आदि जनपदों के दर्जनों छात्र पहुंचे. लेकिन उन्हें यहां पता चला कि उनका तो कॉलेज में एडमिशन ही नहीं है. जिसके बाद छात्रों के होश उड़ गए, और आखिर में उन्हें मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा.

छात्रों के हाथ लगा ठग

गोरखपुर, कुशीनगर आदि जनपदों के छात्रों ने 2021 में बीएड की प्रवेश परीक्षा दी थी. संत कबीर नगर का एक व्यक्ति बच्चों के संपर्क में आया, उसने काउंसलिंग के जरिए हाथरस के सासनी में स्थित अंजू प्रियंका डिग्री कॉलेज में एडमिशन दिलाने की बात कही, और प्रति छात्र 20 हजार अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. ठगे गए छात्रों ने संत कबीर नगर के उसी व्यक्ति को पकड़ लिया और राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कैंप कार्यालय पहुंचे.

हंगामे के बाद लिखित सहमति के बाद शांत हुआ मामला

छात्रों ने पकड़े संतकबीरनगर के व्यक्ति से दिए हुए रुपए वापस मांगे और यूनिवर्सिटी के कैंप कार्यालय में हंगामा किया. यूनिवर्सिटी में कोई निस्तारण ना होने पर स्टूडेंट्स थाना सिविल लाइंस में पहुंच गए. वहां भी वह व्यक्ति ना तो तुरंत पैसे देने को तैयार था और ना 1 महीने में पैसे लौटाने को लिख कर देने को तैयार था.

इस बीच वहां पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह पहुंचे. छात्रों और संतकबीर नगर के व्यक्ति के बीच लिखित समझौता हुआ. बताया जा रहा है कि इसमें 636250 रुपए वापस करने की बात कही गई है. जिसके बाद बिना परीक्षा दिए ठगे छात्र बीएड करने के सपने अपने साथ लेकर घर वापस लौट गए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें