कटिहार: जिले के महानंदा नदी का जलस्तर में शुक्रवार को दूसरे दिन भी वृद्धि जारी रही है. सभी स्थानों पर महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के मुताबिक महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 60 से 100 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. माना जा रहा है कि अगर यही स्थिति रही तो शनिवार तक इस नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर हो जायेगी. जबकि दूसरी तरफ गंगा, कोसी, कारी कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि रही है.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी चारो प्रमुख नदियों में भारी उफान जारी है. इन दोनों नदियों का जलस्तर शुक्रवार को भी लाल निशान से काफी ऊपर बह रही है. गंगा व कारी कोसी नदी का जलस्तर भी खतरे निशान से ऊपर बह रही है. गंगा नदी काढ़ागोला घाट पर खतरे के निशान से करीब 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर लाल निशान से करीब 60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इसी तरह कोसी नदी नदी कुरसेला रेलवे ब्रिज पर लाल निशान से 113 सेंटीमीटर व बरंडी नदी का जलस्तर डूमर पुल पर 83 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से अमदाबाद, मनिहारी, कुरसेला, बरारी, समेली के निचले इलाके में बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में फैलने लगा है. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन के स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बाढ़ के पानी के बीच जीवन गुजर बसर करने को विवश है. स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रशाखा की ओर से भी राहत एवं बचाव कार्य को लेकर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में शुक्रवार की शाम 27.59 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 27.63 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 31.07 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद शुक्रवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 31.16 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शुक्रवार की सुबह 31.12 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 31.13 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर में 31.37 मीटर दर्ज किया गया. शुक्रवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 31.43 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी के चेन संख्या 389 में सुबह जलस्तर 29.08 मीटर था. जबकि शुक्रवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 29.11 मीटर हो गया है.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में शुक्रवार की सुबह जलस्तर 30.30 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.77 मीटर हो गया है. इसी नदी के बहरखाल में 30.05 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.49 मीटर हो गया. कुर्सेल में शुक्रवार की सुबह 30.34 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.90 मीटर हो गया है. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.28 मीटर था, जो 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर बढ़कर 27.73 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 27.06 मीटर था, जो शुक्रवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 27.34 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रहा है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 29.42 मीटर था. शुक्रवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 29.85 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 28.67 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में 29.17 मीटर हो गया है.