Noida News: ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली गलौज करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी के परिवार से आज यानी 2 सितंबर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. सपा का डेलिगेशन त्यागी (shrikant tyagi) की पत्नी अन्नू त्यागी से मुलाकात करेगा. सपा की ओर से जारी एक लेटर में इस बात का पहले ही ऐलान किया जा चुका है.
सपा की ओर से जारी एक लेटर में बताया गया कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा का प्रतिनिधि मंडल 2 सितंबर को गौतमबुद्धनगर जाएगा. जिले के ओमेक्स सोसाइटी सेक्टर-93 थाना फेज-2 नोएडा निवासी श्रीमति अन्नू त्यागी और श्रीमति इंगिला त्यागी को 5 अगस्त से 9 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लेकर उनके साथ हुए उत्पीड़न और शोषण की सही जानकारी और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा. मुलाकात के बाद रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी.
दरअसल, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी और फिर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की बात पर बीजेपी को घेरने वाली सपा अब रणनीति बदलती नजर आ रही है, और त्यागी वोटबैंक को अपने पाले में लाने की हर संभव कोशिश में जुट गई है. यही कारण है कि, कल तक जो पार्टी, त्यागी को बीजेपी नेता बताकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही थी, उन्होंने वोटबैंक के लिए आज अपनी सियासत का रुख मोड़ लिया है.
बता दें, 5 अगस्त को नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की 3 गाड़ियों को भी सीज कर दिया था. वहीं श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में त्यागी समाज के लोगों ने महापंचायत की. इस दौरान लोगों ने 14 सूत्रीय मांगों को मानने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने के लिए दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया.
जेल में बंद आरोपी श्रीकांत त्यागी के मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें तीन मामलों में जमानत दे दी. हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी त्यागी को रिहा नहीं किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्यागी के ऊपर अभी भी गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है, जिसमें उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है. यही कारण है कि, उन्हें जेल से बाहर नहीं किया गया है.