पटना. जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर जदयू प्रदेश मुख्यालय और वीरचंद पटेल मार्ग को पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया है. इन बैठकों में शामिल होने के लिए देश भर से करीब 900 नेता जुटेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने और भाजपा के खिलाफ देश के विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की जदयू के वरिष्ठ नेताओं की घोषणा सहित तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बिहार दौरे की झलक जदयू के पोस्टरों में दिखने लगी है.
जदयू प्रदेश मुख्यालय में लगे नये पोस्टरों और बैनरों में लिखा गया है: ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, ‘आगाज हुआ, बदलाव होगा’. ‘आश्वासन नहीं, सुशासन’, नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधती पोस्टर में लिखा है ‘जुमला नहीं, हकीकत’, ‘मन की नहीं, काम की.’ इसके साथ ही इन बैठकों में जुटने वाले नेताओं के स्वागत के लिए अलग-अलग जगहों पर तोरण द्वार बनाये गये हैं. कुल मिला कर जदयू इन बैठकों के माध्यम से अपने पार्टी पदाधिकारियों को नयी चुनौती और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करना चाहती है. इसकी कवायद शुरू हो चुकी है.
बता दें कि बिहार में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री Nitish Kumar और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी चर्चा का दौर गर्म है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पूरे देश में विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बात का संकेत गुरुवार को जदयू के वीर चंद्र पटेल मार्ग स्थित कार्यालय पर लगे नए पोस्टर ने भी दिया है. नए पोस्टर में संदेश साफ तौर से अंकित है कि आगाज हुआ बदलाव दिखेगा, देश में दिखेगा, प्रदेश में दिखेगा. इसके अतिरिक्त भी कार्यालय में कई स्लोगन लगाए गए हैं.