Jharkhand News : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के ओआर 28 से 33 तक 78 किमी के अंतर्गत आने वाले पांच पंचायत व गांव के सैकड़ों किसानों ने नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर आदित्यपुर सुवर्णरेखा परियोजना भवन में स्थित मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस संबंध में मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा. हेंदलजुड़ी के मुखिया मिर्जा हांसदा ने बताया कि सारी समस्याओं को सुनने के बाद श्री दास ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी किसानों के खेतों को पानी मिल जायेगा. उसके लिए आज ही नहर में पानी छोड़ दिया जायेगा.
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से चांडिल बायीं नहर के पानी से खेती करते आ रहे हैं. इस साल भी बरसात के पहले धान की रोपनी कर लिया गया है, लेकिन पिछले दिन 86-87 किमी में नहर टूटने के कारण पानी बंद कर दिया गया है. इसका सीधा असर किसानों व खेती पर पड़ रहा है. जिसके कारण पानी के अभाव में खेत सूख रहे हैं. यदि समय पर पानी नहीं दिया गया तो किसान बर्बाद हो जायेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए हेंदलजुड़ी के मुखिया मिर्जा हांसदा ने बताया कि सारी समस्याओं को सुनने के बाद श्री दास ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी किसानों के खेतों को पानी मिल जायेगा. उसके लिए आज ही नहर में पानी छोड़ दिया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में दुलाल चंद्र हांसदा, मिर्चा हांसदा, आशा सिंह, सुनील सिंह, दुर्गाचरण मुर्मू, अशोक मुर्मू, राजीव मुर्मू, नगन महतो, विजय मुर्मू, बिनोद महतो के अलावा पंचायत के सैकड़ों किसान शामिल थे.
10 हजार किसान होंगे लाभान्वित
मिर्जा हांसदा ने बताया कि नहर में पानी छोड़ने से पांच पंचायत के करीब 10 हजार किसानों के खेतों को पानी मिल सकेगा. इससे लाखों रुपये का नुकसान होने से बच जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता के आश्वासन के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
इन पंचायत के किसानों को मिलेगा लाभ
हेंदलजुड़ी, जोड़िसा, बाघुरिया, बनकटी, कालाझोर
Posted By : Guru Swarup Mishra