ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण कार दुर्घटना में पंजाबी गायक निर्वैर सिंह (Nirvair Singh) की मौत हो गयी. दो बच्चे के पिता निर्वैर सिंह की मौत तेज रफ्तार तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर की वजह से हुई.
मौके पर ही हो गयी थी निर्वैर सिंह की मौत
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि डिगर्स रेस्ट रोड में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे निर्वैर सिंह हादसे के शिकार हुए. निर्वैर सिंह नौकरी के लिए घर से निकले थे. पुलिस ने बताया कि किया कार ने दो अन्य वाहनों को टक्कर माने के बाद एक जीप को टक्कर मारी. बताया जाता है निर्वैर सिंह उसे दौरान कार की चपेट में आ गये. हादसे में जीप सवार एक महिला भी घायल हो गयी. जिसे हादसा स्थल से सीधे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
निर्वैर सिंह के निधन पर शोक की लहर
पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया अपने सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए गये थे. इधर उनकी मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके दोस्त और फैन्स अपने स्टार को सोशल मीडिया पर याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर्स ने कराया फोटो सेशन, सामने आई तस्वीर
तेरे बिना गाने से निर्वैर सिंह को मिली थी पहचान
पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह को माई टर्न एल्बम के गाने तेरे बिना से पहचान मिली थी. इस गाने से प्रसिद्धि मिलने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई एल्बम तैयार किये, जिसे भी लोगों को खूब पसंद किया.