16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में 16 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर, अपर मुख्य सचिव पद से हटाए गए नवनीत सहगल

यूपी सरकार ने 16 आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. सरकार ने अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी से हटा दिया है, जबकि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को दी गई है.

Lucknow News: यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस बीच सरकार ने 16 अधिकारियों के विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है. सरकार ने अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी से हटा दिया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को दी गई है.

Undefined
Up news: यूपी में 16 सीनियर ias अफसरों के ट्रांसफर, अपर मुख्य सचिव पद से हटाए गए नवनीत सहगल 3

दरअसल, एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटाया जाना चर्चा का विषय बन गया है, हालांकि, उन्हें खेलकूद विभाग में नई तैनाती दी गई है. इसके अलावा हिंमाशु कुमार को प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास कार्य एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के पद पर तैनात किया गया है. डॉ हरि ओम को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक जनजाति विकास, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.

Undefined
Up news: यूपी में 16 सीनियर ias अफसरों के ट्रांसफर, अपर मुख्य सचिव पद से हटाए गए नवनीत सहगल 4

इसके अलावा, आईएएस मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं, महेश कुमार गुप्ता को ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. साथ ही कल्पना अवस्थी को राज्यपाल की प्रमुख सचिव बनाया गया है.

प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के साथ ही धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजेश कुमार सिंह-प्रथम को कारागार प्रशान के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

मनोज कुमार सिंह को अपर मुख्य सचिव पंचायती राज और उद्यान के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. साथ ही सुधीर महादेव बोबड़े को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह, गोपन, सतर्कता विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही आराधना शुक्ला को आयुष विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें